/newsnation/media/post_attachments/images/2023/09/25/-70.jpg)
Parineeti Chopra Raghav Chadha ( Photo Credit : FILE PHOTO)
एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और आप नेता राघव चड्ढा ने राजस्थान के उदयपुर में ऑफिशियल तौर पर शादी कर हमेशा के लिए एक-दूजे के हो गए है. शादी के बाद ये जोड़ा उदयपुर से दिल्ली आ गया है. हाल ही में परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की शादी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें दूल्हा-दुल्हन को नए अंदाज में एंट्री लेते देखा जा सकता हैं. इस कपल को छतरी के नीचे नाचते हुए भी देखा जा सकता है. इस दौरान परिणीति चोपड़ा और आप नेता राघव चड्ढा खिलखिलाकर मुस्कुराते नजर आ रहे हैं.
छतरी के नीचे नाचते दिखे परिणीति और राघव
परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा ने कल यानी 24 सितम्बर को उदयपुर के द लीला पैलेस में शादी कर ली. उनकी शादी कड़ी सुरक्षा के बीच हुई. सारे फंक्शन्स बहुत अच्छे से संपन्न हुए. वहीं शादी के बाद न्यूली मैरिड कपल के शादी इवेंट से वीडियोज और फोटोज सामने आने का सिलसिला जारी है. हाल ही में परिणीति और राघव की शादी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें दूल्हा-दुल्हन को छाता लेकर नए अंदाज में एंट्री लेते देखा जा सकता हैं. इस दौरान कपल छतरी के नीचे नाचते हुए भी देखा जा सकता है.
यह भी पढ़ें- Parineeti Chopra Marriage Pics: परिणीति-राघव की शादी की फोटोज आईं सामने, चुनरी में लिखवाया स्पेशल नाम
सानिया मिर्जा ने भी बढ़ाई रौनक
शादी परिवार के सदस्यों, करीबी दोस्तों और कई मंत्रियों की मौजूदगी में हुई. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से लेकर पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान तक, युवा सेना के आदित्य ठाकरे, आम आदमी पार्टी के संजय सिंह और संजीव अरोड़ा जैसी कई प्रसिद्ध हस्तियां इस जोड़े को उनके डी-डे पर आशीर्वाद देने के लिए राजस्थान पहुंचीं . वहीं एक्ट्रेस की बहन और एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा किसी कारण वश इस जश्न में शामिल नहीं हो पाईं. कॉस्ट्यूम डिजाइनर मनीष मल्होत्रा, टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा और क्रिकेटर हरभजन सिंह इस खास दिन के लिए उदयपुर पहुंचे.
Source : News Nation Bureau