Parineeti Reacts Priyanka Post : 'शादी की तैयारियां शुरू करो..' प्रियंका से बोलीं परिणीति

परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) इन दिनों अपनी शादी को लेकर लगातार चर्चा में बनी हुईं हैं. हाल ही में उन्होंने आप नेता नेता राघव चड्ढा के साथ सगाई कर ली है.

परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) इन दिनों अपनी शादी को लेकर लगातार चर्चा में बनी हुईं हैं. हाल ही में उन्होंने आप नेता नेता राघव चड्ढा के साथ सगाई कर ली है.

author-image
Vaishnavi Dwivedi
एडिट
New Update
6457

Parineeti Reacts Priyanka Post( Photo Credit : Social Media)

Parineeti Reacts Priyanka Chopra Post : परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) इन दिनों अपनी शादी को लेकर लगातार चर्चा में बनी हुईं हैं. हाल ही में उन्होंने आप नेता नेता राघव चड्ढा के साथ सगाई कर ली है. उनकी बहन और ग्लोबल स्टार प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) भी उनके इस खास दिन का हिस्सा बनने के लिए लंदन से इंडिया पहुंचीं थी. यहीं नहीं प्रियंका ने कपल के लिए सोशल मीडिया पर एक प्यारी सी बधाई पोस्ट भी शेयर की थी, जिसका जवाब परी ने अब दिया है. 

Advertisment

यह भी पढ़ें : Amitabh-Anushka : अमिताभ बच्चन और अनुष्का शर्मा के खिलाफ एक्शन लेगी मुंबई पुलिस, जानें वजह

ब्राइड्समेड्स की ड्यूटी शुरू -   

आपको बता दें, प्रियंका ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर सगाई समारोह से परिणीति और राघव की तस्वीर साझा की थी. उन्होंने इनसाइड तस्वीरों को शेयर करते हुए लिखा, 'बधाई हो तिशा और राघव...शादी का इंतजार नहीं कर सकती! आप दोनों और परिवार के लिए बहुत खुश हूं. परिवार से मिलना बहुत मजेदार है!' इस पोस्ट का जवाब देते हुए परिणीति चोपड़ा ने लिखा - 'मिमी दीदी - ब्राइड्समेड्स की ड्यूटी आ रही है!' दोनों सिस्टर के बीच का प्यार देखकर फैंस अपना रिएक्शन साझा करने से खुदको नहीं रोक पाए है. 

 फैंस की प्रतिक्रिया - 

एक यूजर ने टिप्पणी की, 'Awww कितना प्यार है.' एक दूसरे यूजर ने लिखा - 'दोनों के बीच कमाल का रिश्ता है.' एक अन्य ने लिखा - 'परी की शादी का हम इंतजार नहीं कर सकते हैं.' जानकारी के लिए बता दें कि इस साल मार्च में राघव और परी को एक साथ डिनर डेट एन्जॉय करते हुए देखा गया था, जिसके बाद कपल के डेटिंग की अफवाहें शुरू हो गई थीं. कथित तौर पर, वे इस साल के अंत में शादी के बंधन में बंध जाएंगे. 

यह भी पढ़ें : Ranbir Kapoor : रणबीर कपूर ने आदित्य और अनन्या के रिलेशन को किया कंफर्म, किया हैरान करने वाला खुलासा

Parineeti Reacts Priyanka Post Recent Bollywood News Current Bollywood News Parineeti Chopra news nation live
Advertisment