Video: पारस छाबड़ा और माहिरा का रोमांटिक सॉन्ग 'कमाल करते हो' रिलीज

पारस छाबड़ा (Paras Chhabra) और माहिरा खान (Mahira Khan) 'बारिश' और 'रिंग' जैसे गानों के वीडियोज में साथ में नजर आ चुके हैं

author-image
Akanksha Tiwari
New Update
Paras chhabra

पारस छाबड़ा और माहिरा का कमाल करते हो गाना रिलीज( Photo Credit : फोटो- @HSR Entertainment Youtube video grab)

रियलिटी शो 'बिग बॉस' से चर्चा में आए पारस छाबड़ा (Paras Chhabra) और माहिरा खान (Mahira Khan) पिछले कुछ महीनों से मनोरंजक म्यूजिक वीडियोज के माध्यम से दर्शकों का मनोरंजन करते आ रहे हैं.  पारस छाबड़ा (Paras Chhabra) और माहिरा खान (Mahira Khan) ने अब एक नए वीडियो के साथ अपनी वापसी की है. गाने का शीर्षक 'कमाल करते हो' है, जो प्यार, उसके खोने और दिल टूटने के बारे में है. गाने को अफसाना खान ने गाया है और गोल्डबॉय ने कम्पोज किया है.

Advertisment

यह भी पढ़ें: वरुण धवन और सारा का 'तेरी भाभी' सॉन्ग हुआ रिलीज, धूम मचा रहा है Video

माहिरा खान (Mahira Khan) कहती हैं, ''कमाल करते हो' इस बात को साबित करती है कि बेहतर गाने श्रोताओं के दिलों तक पहुंचने के अपने रास्ते खुद ढूंढ लेती हैं.'

पारस छाबड़ा (Paras Chhabra) ने इस बारे में कहा, 'हमने गाने के माध्यम से दुख और प्यार की भावनाओं को उजागर करने का प्रयास किया है.' हाल ही में रिलीज हुए इस गाने को प्रशंसकों से भी खूब प्यार मिल रहा है. इससे पहले, पारस छाबड़ा (Paras Chhabra) और माहिरा खान (Mahira Khan) 'बारिश' और 'रिंग' जैसे गानों के वीडियोज में साथ में नजर आ चुके हैं.

Source : IANS

Paras Chhabra mahira
      
Advertisment