अभिनेताओं के बहिष्कार पर पल्लवी जोशी ने कही ये बात

पल्लवी जोशी (Pallavi Joshi)अपनी फिल्म,'द कश्मीर फाइल्स' (The Kashmir Files) की सफलता को अभी भी एंजॉय कर रही हैं. हाल ही में अभिनेताओं के बहिष्कार का दावा करने वाले अभिनेताओं के बारे में उन्होंने खुलकर बात की है.

author-image
Vaishnavi Dwivedi
New Update
13

Pallavi Joshi( Photo Credit : Social Media)

पल्लवी जोशी (Pallavi Joshi) अपनी फिल्म,'द कश्मीर फाइल्स' (The Kashmir Files) की सफलता को अभी भी एंजॉय कर रही हैं. हाल ही में अभिनेताओं के बहिष्कार का दावा करने वाले अभिनेताओं के बारे में उन्होंने खुलकर बात की, जो फिल्म के सदस्यों को किस तरह से प्रभावित करते हैं. एक्ट्रेस ने कहा, लोगों को उन 250 लोगों के बारे में सोचने के लिए कहना है, जो हमारी फिल्मों में काम करते हैं और उनकी आजीविका के बारे में क्या कहना गलत तर्क है. पल्लवी ने स्पष्ट किया कि रिलीज के बाद, केवल निर्माता, वितरक और प्रदर्शक ही फंस जाते हैं. उनके (Pallavi Joshi)इस इंटरव्यू पर लोगों के रिएक्शन भी खूब आ रहे हैं. कहीं ना कहीं उनकी (Pallavi Joshi) बातों से फिल्मों के बहिष्कार होने का दर्द साफ झलक रहा था. आदाकारा भले ही ये खुलकर कबूल नहीं कर रही थी. 

Advertisment

यह भी जानिए -  गिप्पी ग्रेवाल संग धर्मा प्रोडक्शंस ने किया था ऐसा काम, गायक ने बयां किया अपना खराब अनुभव

आपको बता दें कि पल्लवी (Pallavi Joshi) ने यह भी कहा कि जब तक फिल्में बन रही हैं, तब तक लोगों को भुगतान किया जाएगा जब तक कि कोई महामारी जैसी स्थिति न हो जहां फिल्म इंडस्ट्री ठप हो जाए. फिल्म इंडस्ट्री को कभी भी ताला और चाबी के नीचे नहीं रखा जाएगा, अभिनेत्री ने उनका यह इंटरव्यू चर्चा का विषय बना हुआ है.

विवेक अग्निहोत्री द्वारा निर्देशित, 'द कश्मीर फाइल्स' (The Kashmir Files) में मिथुन चक्रवर्ती, अनुपम खेर और अन्य ने भी प्रमुख भूमिकाओं में अभिनय किया था. फिल्म (The Kashmir Files)को दर्शकों और आलोचकों से समान रूप से सकारात्मक समीक्षा देखने को मिली थी. फिल्म (The Kashmir Files) ने बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई की थी. 

Pallavi Joshi Entertainment News Today Entertainment News in Hindi Entertainment News The Kashmir Files Vivek Agnihotri national Entertainment news
      
Advertisment