Advertisment

पलक तिवारी ने बयां किया अपना दर्द, पतले होने पर लोग ब्यूटी एन्हांसमेंट सर्जरी की देते हैं सलाह

पलक तिवारी (Palak Tiwari) का छलका दर्द लगातार लोग उनकी फोटोज पर उनके दुबलेपन का उड़ाते हैं मजाक.

author-image
Vaishnavi Dwivedi
एडिट
New Update
palak tiwari viral today nn bollywood

Palak Tiwari( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

एक्ट्रेस पलक तिवारी (Palak Tiwari) ने गाने बिजली-बिजली से एक बड़ी पहचान बना ली है. अब एक्ट्रेस बॉलीवुड डेब्यू को लेकर खूब सुर्खियां बटोर रही हैं.  एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव दिखाई देती हैं. वो अक्सर अपने हॉट फोटोज और वीडियोज से लोगों को हैरान करती हुई नजर आती हैं.  हर कोई उनकी खूबसूरती का कायल है. वहीं इन दिनों लोग पलक को उनके दुबलेपन को लेकर काफी ट्रोल कर रहे हैं, जिसके चलते उन्होंने एक मीडिया संस्थान से खास बातचीत के दौरान अपनी इस बात को साझा किया हैं. 

पलक तिवारी का छलका दर्द - 

आपको बताते चलें, जब कभी वो अपनी कोई पोस्ट शेयर करती हैं तो लोग उस पोस्ट पर लगातार कमेंट कर उनको ट्रोल करते हैं, जिसपर उन्होंने (Palak Tiwari) कहा,  'मुझे इस बात से फर्क नहीं पड़ता कि लोग क्या सोचते हैं क्योंकि मैंने महसूस कर लिया कि ये लोग कभी खुश नहीं होंगे. ट्रोलर्स ने अपनी एक धारणा बना ली  है. वो कहते हैं-ये सेलिब्रिटी इतना सजधजकर जाते कहां हैं, करते क्या हैं? जब आप सिंपल बाहर निकलो तो कहेंगे अरे ये ऐसी दिखती है? इसे कौन काम देगा?  ऐसी तो मेरी दोस्त दिखती है. मैं आपको बता दूँ कि ऐसे लोग खुद से ही खुश नहीं होते'. 

यह भी जानिए -  करण जौहर के साथ अनबन पर कार्तिक आर्यन ने कहा, लोग बतंगड़ बनाते हैं

बता दें, एक्ट्रेस (Palak Tiwari)ने आगे कहा कि 'अगर आप पतले हो तो लोग आपको ब्यूटी एन्हांसमेंट सर्जरी की सलाह देंगे और मान लो आपने वो करवा ली तो फिर आपको उसके लिए क्रिटिसाइज करेंगे. ऐसे लोगों को बस इतना कहूंगी कि इन्हें अपना मुंह बंद रखना चाहिए'. उनका यह इंटरव्यू तेजी से वायरल हो रहा है. कुछ लोग उनका सपोर्ट करते नजर आ रहे हैं. वहीं कुछ इस बात पर भी टिप्पणी कर रहे हैं.  

Entertainment Hindi News Shweta Tiwari Palak Tiwari music video Entertainment News Today latest entertainment Palak Tiwari songs Shewta Tiwari Palak Tiwari latest entertainment news entertainment world Shewta Tiwari Daughter Palak Tiwari
Advertisment
Advertisment
Advertisment