पाकिस्तानी टीवी होस्ट और राजनेता आमिर लियाकत हुसैन अपने आवास पर मृत पाए गए

आमिर लियाकत हुसैन का गुरुवार को कराची में रहस्यमय परिस्थितियों में निधन हो गया. वह 49 वर्ष के थे.

आमिर लियाकत हुसैन का गुरुवार को कराची में रहस्यमय परिस्थितियों में निधन हो गया. वह 49 वर्ष के थे.

author-image
Vaishnavi Dwivedi
एडिट
New Update
amir

Amir Liaqua( Photo Credit : Social Media)

पाकिस्तान के पूर्व नेशनल असेंबली (एमएनए) सदस्य और लोकप्रिय टीवी होस्ट आमिर लियाकत हुसैन का गुरुवार को कराची में रहस्यमय परिस्थितियों में निधन हो गया. वह 49 वर्ष के थे. आमिर लियाकत हुसैन की तीसरी पत्नी दानिया शाह ने टीवी होस्ट की असामयिक मृत्यु पर टिप्पणी की. इंस्टाग्राम पर दानिया शाह ने लिखा: 'अल्लाह आमिर को माफ करे और उनकी आत्मा को जन्नत में सर्वोच्च स्थान प्रदान करे अमीन.' हुसैन के एक कर्मचारी जावेद ने गुरुवार सुबह टीवी होस्ट के कमरे से चीख-पुकार की आवाज सुनी. उन्होंने बताया कि कमरा अंदर से बंद था. दूसरे छोर से कोई जवाब नहीं मिलने पर हुसैन के घरेलू कर्मचारियों ने कमरे का दरवाजा तोड़ दिया. अस्पताल ले जाने के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

Advertisment

यह भी जानिए - तब्बू के इस खुफिया प्रोजेक्ट की हो रही है चर्चा, पूरी स्टोरी जानकर उड़ जाएंगे होश

गौरतलब है कि हुसैन ने फरवरी में 18 वर्षीय दानिया शाह से अपनी तीसरी शादी की घोषणा की थी. हालांकि, शाह द्वारा मई में जारी एक वीडियो से पता चला कि उसने हुसैन से तलाक के लिए अर्जी दी थी. पिछले महीने, हुसैन ने दानिया शाह द्वारा लीक किए गए वायरल 'अश्लील' वीडियो पर खेद व्यक्त किया. हुसैन ने वीडियो में कहा, 'ये लोग 14-15 साल के एक बच्चे की बात पर ध्यान दे रहे हैं और पवित्र कुरान की आयतें भी पढ़ रहे हैं.'

'कोई भी जो शराब का सेवन करता है वह इन छंदों का पाठ नहीं कर सकता है. सभी ने मेरी प्रतिष्ठा को एक ऐसी लड़की पर कीचड़ में दबा दिया है जिसका साक्षात्कार पहले स्थान पर नहीं होना चाहिए था. उसने तलाक के लिए अर्जी दी और मैं उसका पालन कर रहा था. ये सभी नए YouTubers और इतने- तथाकथित पत्रकार जो [दानिया को कवरेज देने के लिए] आगे आए हैं, उन्होंने पाकिस्तान के साथ बहुत अन्याय किया है'.

Entertainment Hindi News Entertainment News Today latest entertainment entertainment world aamir liaquat aamir liaquat wife aamir liaquat death aamir liaquat show aamir liaquat passed away
Advertisment