/newsnation/media/post_attachments/images/2021/06/09/farhad-humayun-53.jpg)
Farhad Humayun( Photo Credit : फोटो- Social Media)
पाकिस्तानी संगीतकार फरहाद हुमायूं (Farhad Humayun) के चाहने वालों को एक झटका लगने वाला है. पाकिस्तानी सिंगर फरहाद हुमायूं (Farhad Humayun Passes Away) का आज ब्रेन ट्यूमर की वजह से निधन हो गया है. पाकिस्तान के इस नायाब सिंगर ने महज 42 साल की उम्र में ही दुनिया को अलविदा कह दिया है. फरहाद हुमायूं के असामयिक निधन ने सभी को झकझोर कर रख दिया है. फरहाद के निधन की खबर की घोषणा उनके बैंड ओवरलोड के आधिकारिक फेसबुक पेज पर की गई. पोस्ट में लिखा है कि 'शानदार फरहाद हुमायूं आज सुबह सितारों के लिए हमें छोड़ गया. चुनौतियों का सामना करने के लिए जिद्दी, अपने मूल्यों में अडिग, एक गलती के लिए उदार, नरक के रूप में मजाकिया! फादी अपने समय से बहुत आगे थे, दोनों भावना और कला में.'
ये भी पढ़ें- सोनम कपूर ने 15 की उम्र में की थी वेट्रेस की नौकरी, अब रईसी के हैं ठाठ निराले
फरहाद के निधन के बारे में सुनने के बाद, गायक आतिफ असलम ने ट्विटर पर शोक व्यक्त किया. आतिफ ने लिखा कि 'धन्यवाद, फादी, हमें अच्छा संगीत देने के लिए, अच्छा समय देने के लिए और मेरे पहले एल्बम पर काम करने के लिए. बडी, मैं अपने कोलाब को लेकर रोमांचित था.'
Thank you, Fadi, for giving us great music, good times & for playing on my 1st album. Buddy, I was thrilled abt r collab - I have finished the lyrics as well but I didn’t know we won’t be able to make it happen.#farhadhumayun#RestInPeace#GoneTooSoon
— Atif Aslam (@itsaadee) June 8, 2021
1/2
वहीं पाकिस्तान के एक्टर अली जफर ने लिखा कि 'अलविदा पुराने दोस्त, आप बहुत लोगों के लिए प्रेरणादायक थे. संगीत का दिया गया आपका योगदान परिभाषिता नहीं हो सकता है. आप संगीतकार और एक कलाकार से बहुत अधिक थे … आप एक फाइटर थे … नियति महानता और महानता के लिए आप थे.'
Good bye old friend. You were an inspiration for so many. Your contribution to music and in people’s lives cannot be defined in a few lines. You were more than a musician and a performer...you were a fighter... destined for greatness and great you were. R.I.P #farhadhumayunpic.twitter.com/RW4hvr5exC
— Ali Zafar (@AliZafarsays) June 8, 2021
ये भी पढ़ें- सनी लियोन ने किया जबरदस्त स्टंट, Video शेयर कर कहा- 'आता माझी सटकली'
फरहाद के निधन पर भारतीय कलाकारों ने भी शोक व्यक्त किया है. 'मेड इन हेवन' के अभिनेता अर्जुन माथुर का दिल टूट गया है. अर्जुन ने इंस्टाग्राम पर एक लंबी पोस्ट लिखी. उन्होंने लिखा कि 'धूमकेतु के बारे में कोई क्या कहता है? या एक शूटिंग स्टार? फरहाद हुमायूं, या 'फादी' की मेरी पहली यादें, जैसा कि मैं उसे जानता था, तब की है जब मैं सिर्फ एक बच्चा था और मेरे माता-पिता के सबसे अच्छे दोस्त थे -शहजाद अंकल और निवी आंटी - पाकिस्तान से आई थीं.'
उन्होंने आगे लिखा कि 'हम माता-पिता के उनकी पार्टियों के लिए जाने का इंतजार करेंगे ताकि हम 8-बिट एनईएस पर 'एक्साइट-बाइक' हिट कर सकें, या उस समय की अपनी पसंदीदा फिल्में देख सकें. 'जानबाज' और 'वीराना' ', कम नहीं. एक बच्चे के रूप में, जब हमारा परिवार लाहौर में उनसे मिलने आया, तो मुझे उनके घर पर अब तक के सबसे बड़े आलू-पराठे याद हैं .. और लाहौर जिमखाना में तैरने के बाद सबसे अच्छा चिकन सैंडविच.'
HIGHLIGHTS
- ब्रेन ट्यूमर की वजह से हुआ सिंगर का निधन
- बैंड ओवरलोड के आधिकारिक फेसबुक पेज पर दी गई जानकारी
- फरहाद के निधन पर भारतीय कलाकारों ने जताया शोक