Advertisment

पाकिस्तानी सांसद ने Katrina-Raveena को दी टक्कर, इस गाने पर स्टेज तोड़ डांस किया जमकर

हाल में सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. जिसमें पाकिस्तानी सांसद (Pakistani Mp) आमिर लियाकत हुसैन (Aamir liaquat Hussain) इसी गाने पर डांस करके आग लगा रहे है. उनके डांस ने सोशल मीडिया पर तबाही मचाकर रख दी है.  

author-image
Megha Jain
एडिट
New Update
Pakistani MP viral dance

Pakistani MP viral dance( Photo Credit : Twitter@@taimoorze)

Advertisment

रवीना टंडन के बाद कैटरीना कैफ ने जब 'टिप टिप बरसा पानी' (tip tip barsa pani song) गाने पर ठुमके लगाए तो लोगों के दिल में आग लग गई थी. लेकिन, हाल में सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. जिसमें पाकिस्तानी सांसद (Pakistani Mp) आमिर लियाकत हुसैन (Aamir liaquat Hussain) इसी गाने पर डांस करके आग लगा रहे है. उनके डांस ने सोशल मीडिया पर तबाही मचाकर रख दी है.  

आपको बता दें, आमिर का ये वीडियो तैमूर जमन नाम के एक सोशल मीडिया यूजन ने ट्विटर पर पोस्ट किया है. जिसमें वे धांसू डांस (dance video viral) करते हुए नजर आ रहे है.  आमिर के ऑफ-व्हाइट कुर्ता-पजामा और ब्राउन जैकेट में कर रहे डांस पर सभी की निगाहें अटक गई है. उनके स्टेप्स और मूव्स कटरीना और रवीना जैसी एक्ट्रेसेज को टक्कर दे रहे है. उनके इस डांस की तारीफ सोशल मीडिया (social medsia) पर जमकर हो रही है. लेकिन, वहीं दूसरी तरफ कई पाकिस्तानी यूजर्स को नेशनल असेंबली के मेंबर का ये अंदाज अच्छा नहीं लगा. 

यह भी पढ़े : Salman Khan की तोंद ने बिखेरा जादू, एक्टर से ज्यादा तोंद को नाचता देख फैंस की हंसी हुई बेकाबू- देखें Viral Video

 

वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि आमिर का डांस (Pakistani Mp Aamir liaquat dance video) लोगों को बेहद पसंद आ रहा है. शुरूआत में उनके साथ कुछ लेडीज ने भी डांस किया लेकिन, बाद में वे अकेले ही जांस करते नजर आ रहे है. उनका डांस किस हद तक पसंद किया जा रहा है उसका अंदाजा आस-पास खड़े लोगों के सीटी और तालियां बजाने से लगाया जा सकता है. जहां कुछ लोग उन्हं चियर कर रहे थे. वहीं कुछ उनका डांस रिकॉर्ड करते नजर आ रहे हैं.

ये पहली बार नहीं है जब उन्हें इस तरह डांस करते देखा जा रहा है. इससे पहले भी उनका नागिन डांस खूब वायरल हुआ था. जो उन्होंने अपने शो के दौरान किया था. रिपोर्ट्स के मुताबिक, आमिर लियाकत हुसैन पाकिस्तान की सत्तारूढ़ पार्टी से सांसद है. इसके साथ ही वे नेशनल असेंबली में इमरान खान के नेतृत्व वाली पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ का प्रतिनिधित्व करते है. इतना ही नहीं वे एक टीवी होस्ट भी है.  

Viral trending News in Hindi वायरल वीडियो tip tip barsa pani song Viral Video Virat Kohli dance video Bollywood News Pakistani Mp Aamir liaquat dance video
Advertisment
Advertisment
Advertisment