Aamir Khan (Photo Credit: Social Media)
नई दिल्ली :
सुपरस्टार आमिर खान (Aamir Khan)की आने फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' (Laal singh chaddha)चर्चा का विषय बनी रहती है. फिल्म का इंतजार एक्टर के फैंस बेसब्री के साथ कर रहे हैं. इस फिल्म को लेकर एक्टर काफी ज्यादा सीरियस हैं. वैसे तो एक्टर अपने सभी प्रोजेक्ट पर खूब ध्यान देते हैं. लेकिन वो फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' पर गहराई के साथ ध्यान दे रहे हैं. हालही में एक्टर ने इस फिल्म को लेकर अपने अम्मी के रिएक्शन को साझा किया है. एक्टर की अम्मी ने अपने लाडले बेटे की फिल्म पर काफी अच्छा रिएक्शन दिया है. एक्टर (Aamir Khan) ने अपनी मां के रिएक्शन को शेयर करते हुए यह भी बताया कि वो हमेशा सबसे पहले अपनी मां और फिर बच्चों का रिएक्शन लेते हैं.
यह भी जानिए - तापसी पन्नू की फिल्म शाबाश मिट्ठू 15 जुलाई 2022 को होगी रिलीज, क्रिकेट प्रेमियों के लिए है बेहद खास
View this post on Instagram
आपको बताते चले कि आमिर खान (Aamir Khan)ने अपनी मां के रिएक्शन के बारे में शेयर करते हुए कहा, 'मैं हमेशा अम्मी का पहला रिएक्शन लेता हूं किसी भी चीज के लिए. उसके बाद मैं अपने बच्चों का रिएक्शन लेता हूं. 'अभिनेता ने फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' देखने के बाद उनकी मां ने कहा, 'अम्मी को फिल्म बेहद पसंद आई है. आमिर आप किसी की बात मत सुनिए. आपकी फिल्म बहुत सही है और आप यही रिलीज करिए. कुछ मत हटाइगा. मेरे लिए ये बात बहुत जरूरी है कि अम्मी को मेरे काम के बारे में क्या लगता है? मेरे लिए उनका रिएक्शन नंबर एक है. ' वहीं फैंस भी इस फिल्म पर अच्छे - अच्छे कमेंट्स करते हुए नजर आ रहे हैं.