Omg 2: सद्गुरु ने अक्षय कुमार की फिल्म ओएमजी 2 को किया नापसंद, बोल दी ऐसी बात

8 अगस्त को अपने ट्विटर पर सद्गुरु ने अक्षय कुमार स्टारर फिल्म ओएमजी 2 की तारीफ की और सेंसर बोर्ड से फिल्म को 'ए' सर्टिफिकेट मिलने को भी अस्वीकार कर दिया.

author-image
Shubhrangi Goyal
एडिट
New Update
Omg 2 akshay kumar

Omg 2 akshay kumar( Photo Credit : social media)

अक्षय कुमार (Akshay Kumar) स्टारर ओएमजी 2 (Omg 2) सबसे विवादास्पद फिल्मों में से एक है क्योंकि जुलाई की शुरुआत में केंद्रीय प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) ने इस पर रोक लगा दी थी. फिल्म में 35 कट लगे और सेंसर बोर्ड द्वारा किए गए बड़े बदलावों में से एक अक्षय के कैरेक्टर को देवता से भगवान शिव के दूत के रूप में चित्रित करना था. हाल ही में यामी गौतम और पंकज त्रिपाठी ने भी विवादों पर प्रतिक्रिया देते हुए सभी से फिल्म देखने का आग्रह किया था. अक्षय (Akshay Kumar) ने सद्गुरु और कोयंबटूर में ईशा योग केंद्र के अन्य सदस्यों के लिए ओएमजी 2 की एक विशेष स्क्रीनिंग का आयोजन किया और सद्गुरु ने ओएमजी 2 की तारीफ के बाद सेंसर बोर्ड से फिल्म के 'ए' सर्टिफिकेट का जवाब दिया.

Advertisment

8 अगस्त को अपने ट्विटर पर सद्गुरु ने अक्षय कुमार स्टारर फिल्म ओएमजी 2 की तारीफ की और सेंसर बोर्ड से फिल्म को 'ए' सर्टिफिकेट मिलने को भी अस्वीकार कर दिया. उन्होंने ट्वीट किया, "इस मामले में 'ए' सर्टिफिकेट में युवाओं को शामिल किया जाना चाहिए. यहीं यह सबसे ज्यादा मायने रखता है. मानव जीव विज्ञान को समझने और किसी व्यक्ति की जैविक जरूरतों को सम्मानजनक और जिम्मेदार तरीके से जवाब देने के बारे में शिक्षा एक राष्ट्र के निर्माण के लिए बहुत जरूरी है." इसमें शामिल सभी लोगों के लिए निष्पक्ष और न्यायसंगत. -एसजी #ओएमजी2 @अक्षयकुमार."

ये भी पढ़ें-Parineeti Chopra Song: 'रहें न रहें हम' परिणीति ने गाया गाना, आवाज सुन दीवाने हुए फैंस

पंकज ने की फैंस ने फिल्म देखने की अपील

8 अगस्त को एएनआई को दिए इंटरव्यू में यामी ने विवादों पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा था, ''जब कोई इस फिल्म को देखेगा तो पाएगा कि इस फिल्म में कुछ भी संदेहपूर्ण नहीं है. इस फिल्म में एक बहुत ही महत्वपूर्ण और संवेदनशील विषय उठाया गया है.'' विशेष रूप से बच्चों की शिक्षा से संबंधित. पूरे विषय को एक कोर्टरूम ड्रामा के रूप में खूबसूरती से कवर किया गया है. इस फिल्म में कॉमेडी और भरपूर मनोरंजन भी है और मैं इसका हिस्सा बनकर खुश हूं."वहीं, पंकज ने भी फैन्स से फिल्म देखने की अपील की और कहा कि कहानी देखने के बाद उन्हें अंदर का मतलब समझ आएगा. 

Source : News Nation Bureau

OMG 2 Teaser OMG 2 Akshay Kumar omg 2 release date OMG 2 Pankaj Tripathi OMG 2 akshay-kumar OMG 2 Trailer OMG 2 Star Cast
      
Advertisment