Advertisment

Parineeti Chopra Song: 'रहें न रहें हम' परिणीति ने गाया गाना, आवाज सुन दीवाने हुए फैंस

इससे पहले भी परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) कई बार अपने सिंगिंग वीडियो अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर कर चुकी हैं. आखिरी फोटो जो उन्होंने साझा की वह आबिदा परवीन और नसीबो लाल के प्रतिष्ठित गीत तू झूम का गाना की थी.

author-image
Shubhrangi Goyal
New Update
Parineeti Chopra

Parineeti Chopra( Photo Credit : social media)

Advertisment

बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) न केवल अपनी एक्टिंग बल्कि अपने सिंगिग टैलेंट के लिए भी जानी जाती हैं. उन्होंने अक्सर बताया है कि उनकी परवरिश के दौरान म्यूजिक उनके लिए बहुत जरूरी था. परिणीति हिंदुस्तानी क्लासिकल म्यूजिकल में बेहतरीन हैं और उनके पास म्यूजिक में बीए ऑनर्स की डिग्री है. अतीत में, उन्होंने फिल्म मेरी प्यारी बिंदू के माना के हम यार नहीं और केसरी के "तेरी मिट्टी" के महिला वर्जन जैसे गीतों में अपनी गायन क्षमता का प्रदर्शन किया है. वैसे तो परिणीति (Parineeti Chopra) अक्सर अपने इंस्टाग्राम पर अपने सिंगिंग वीडियो शेयर करती रहती हैं, लेकिन आज उन्होंने मोहम्मद रफी का मशहूर पुराना गाना 'रहें ना रहें हम' गाते हुए अपना एक वीडियो पोस्ट किया. 

इससे पहले भी परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) कई बार अपने सिंगिंग वीडियो अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर कर चुकी हैं. आखिरी फोटो जो उन्होंने साझा की वह आबिदा परवीन और नसीबो लाल के प्रतिष्ठित गीत तू झूम का गाना की थी. आज 9 अगस्त 2023 को, उन्होंने मोहम्मद रफी के प्रसिद्ध क्लासिक्स में से एक, 'रहें ना रहें हम' गाते हुए एक वीडियो साझा किया. उनकी दिलकश आवाज ने सभी को उनकी गायकी से आश्चर्यचकित कर दिया है.

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by @parineetichopra

परिणीति के भाई ने ड्रॉप की इमोजी

परिणीति चोपड़ा की सुरीली आवाज ने सभी को उनके टैलेंट से मंत्रमुग्ध कर दिया है. उनके द्वारा पोस्ट किए गए वीडियो में वह एक सोफे पर बैठी हैं और धुनों के साथ 'रहें ना रहें हम' गाना गा रही हैं. अपने कैप्शन में परिणीति ने गाने के प्रति अपना प्यार जाहिर किया है. उन्होंने लिखा, ''कुछ गाने राग नहीं, अहसास हैं! #तूझूम #परिणीति चोपड़ा”. उनके वीडियो में दीपिका सिंह, हार्डी संधू और असीस कौर जैसी मशहूर हस्तियों ने हार्ट वाले इमोजी के साथ 'वाह' और 'कमाल' कमेंट करके उनकी तारीफ की. परिणीति के भाई शिवांग और सहज चोपड़ा ने भी उनके पोस्ट में दिल वाले इमोजी ड्रॉप किए हैं.

Source : News Nation Bureau

Parineeti Chopra Instagram Parineeti Chopra photos hindi news news nation Latest Hindi news Parineeti Chopra Parineeti Chopra film Bollywood News Actress parineeti chopra
Advertisment
Advertisment
Advertisment