Advertisment

Gadar 2 Vs OMG2: 'गदर 2' के सामने फीकी पड़ी 'ओएमजी 2', जानें पहले दिन हुई कितनी कमाई

बीते दिन बॉक्स ऑफिस पर दो बड़ी फिल्में 'गदर 2' और 'ओएमजी 2' रिलीज हो चुकी हैं. दोनों ही फिल्मों का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार था. 'गदर 2' और 'ओएमजी 2' अपने रिलीज के साथ फिल्म इंडस्ट्री के लिए अच्छे दिन लेकर आई है.

author-image
Divya Juyal
New Update
Gadar 2 vs omg

Gadar 2 vs omg 2( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

बीते दिन बॉक्स ऑफिस पर दो बड़ी फिल्में 'गदर 2' और 'ओएमजी 2' रिलीज हो चुकी हैं. दोनों ही फिल्मों का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार था. 'गदर 2' और 'ओएमजी 2' अपने रिलीज के साथ फिल्म इंडस्ट्री के लिए अच्छे दिन लेकर आई है. दोनो ही फिल्में अपनी-अपनी जगह बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छी कमाई कर रही है. जहां गदर 2 ने बंपर ओपनिंग ली है, वहीं ओएमजी 2 ने भी पहले दिन अच्छा प्रदर्शन किया है. शुरुआती अनुमानों के आधार पर दोनों फिल्मों का कुल कलेक्शन लगभग 47-48 करोड़ रुपये है, जिसमें गदर 2 ने लगभग 39 करोड़ रुपये का योगदान दिया है और ओएमजी 2 ने लगभग 47-48 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है. 

आपको बता दें कि, 2001 की एक सच्ची ब्लॉकबस्टर फिल्म के सीक्वल के साथ वापस आ रहे सनी देओल को इससे जुड़ी पुरानी यादों के कारण कई खरीदारों के आकर्षित होने की उम्मीद थी. लेकिन, इसने न केवल उम्मीदों को पार कर लिया है, बल्कि भारी संख्या में रिकॉर्ड भी तोड़ दिए हैं. दूसरी ओर, अक्षय कुमार की ओएमजी 2 को सीबीएफसी से 27 संशोधन मिलने के बावजूद वादा की गई तारीख पर रिलीज होने तक पहुंचने के लिए एक मुश्किल सफर तय करना पड़ा. हर कोई जानता था कि इसका विकास काफी हद तक WOM (वर्ड ऑफ माउथ) पर निर्भर करेगा और टीम का लक्ष्य भी यही है. 

शुरुआती रुझानों के अनुसार, सनी देओल, अनिल शर्मा की फिल्म ने पहले दिन 39-41 करोड़ की धमाकेदार कमाई की है. सिंगल स्क्रीन थिएटरों में शानदार प्रदर्शन करते हुए, गदर 2 बड़े पैमाने पर केंद्रों का अधिकतम लाभ उठा रहा है, जिससे ओएमजी 2 मल्टीप्लेक्स से कुछ मूल्य ला रहा है. 

यह भी पढ़ें - मेकअप रूम में प्रीति जिंटा की लिपस्टिक से खेलती थीं सारा, जानें फिर क्या हुआ

पंकज त्रिपाठी, अक्षय कुमार के लीड रोल वाली ओएमजी 2 ने भी अच्छे नंबर में शुरुआत की है. गदर 2 तूफान और 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' की मजबूत पकड़ के बावजूद, यह फिल्म पहले दिन 9-11 करोड़ की कमाई करने में सफल रही है. 

OMG 2 Box Office Collection Day 1 Pankaj Tripathi omg 2 box office collection Gadar 2 SUNNY DEOL VS AKSHAY KUMAR Yami Gautam Gadar 2 Box Office Collection Day 1 OMG 2 Gadar 2 Sunny Deol Pankaj Tripathi OMG 2 akshay-kumar Sunny Deol
Advertisment
Advertisment
Advertisment