नोरा का नया वीडियो सॉन्ग 'डांस मेरी रानी' हुआ रिलीज़, लोग दे रहे ऐसा रिएक्शन

बॉलीवुड एक्ट्रेस नोरा फतेही (Nora Fatehi) का लेटेस्ट सॉन्ग 'डांस मेरी रानी' (Dance Meri Rani) रिलीज़ हो गया है. इस बात की जानकारी नोरा ने खुद इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर दी है. जिस पर लोग जमकर रिएक्शन दे रहे हैं.

बॉलीवुड एक्ट्रेस नोरा फतेही (Nora Fatehi) का लेटेस्ट सॉन्ग 'डांस मेरी रानी' (Dance Meri Rani) रिलीज़ हो गया है. इस बात की जानकारी नोरा ने खुद इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर दी है. जिस पर लोग जमकर रिएक्शन दे रहे हैं.

author-image
Pallavi Tripathi
New Update
dance

नोरा के नए वीडियो सॉन्ग ने मचाया तहलका( Photo Credit : @norafatehi Instagram)

बॉलीवुड एक्ट्रेस नोरा फतेही (Nora Fatehi) अपनी डांसिंग स्टाइल के लिए हमेशा चर्चा में रहती हैं. वो अक्सर अपने डांस मूव्स से लोगों का दिल लूटती रहती हैं. इस बीच हाल ही में उनका सॉन्ग 'डांस मेरी रानी' (Dance Meri Rani) रिलीज़ हो गया है. इस बात की जानकारी नोरा ने खुद इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर दी है. जिसे लोग खूब पसंद कर रहे हैं. साथ ही इस पर लोगों की तरफ से खूब रिएक्शन भी मिल रहे हैं. नोरा का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.

Advertisment

नोरा (Nora Fatehi) ने अपने नए सॉन्ग 'डांस मेरी रानी' (Dance Meri Rani) का वीडियो क्लिप अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. इसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, ''अब आ गया है. लिंक बायो में है.'' वीडियो में नोरा का हॉट लुक देखा जा सकता है. उन्होंने यहां मरमेड लुक लिया हुआ है. वहीं, गुरु रंधावा (Guru Randhawa) यहां कैज़ुअल लुक में नज़र आए हैं. बता दें कि ये वीडियो शेयर किए हुए अभी कुछ ही समय बीता है, लेकिन इसे अब तक लाखों व्यूज़ मिल चुके हैं. उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर आते ही वायरल हो गया है. सॉन्ग को टी-सीरीज़ के यूट्यूब पर शेयर किया है. नोरा ने सॉन्ग की रिलीज़ से पहले उसका टीज़र और पोस्टर शेयर किया था. सॉन्ग के वीडियो क्लिप की तरह ही इसका पोस्टर और टीज़र भी वायरल हो गया था. लोगों ने इसे खूब पसंद किया था. साथ ही इस पर जमकर रिएक्शन भी दिया था.

गौरतलब है कि इससे पहले एक्ट्रेस के सॉन्ग 'नाच मेरी रानी' (Nach Meri Rani) ने भी इंटरनेट पर धमाल मचा दिया था. जिसमें भी नोरा फतेही और गुरु रंधावा की जोड़ी नज़र आई थी. दोनों का ये वीडियो सॉन्ग सोशल मीडिया पर छा गया था. नोरा के इस नए सॉन्ग 'डांस मेरी रानी' (Dance Meri Rani) की लीरिक्स तो उनके पुराने गाने 'नाच मेरी रानी' की याद दिलाती हैं. लेकिन इसका वीडियो उससे बिल्कुल अलग है. वीडियो में दोनों की जोड़ी फैंस को काफी पसंद आ रही है.

यहां भी पढ़ें- 'Dance Meri Rani' का फर्स्ट लुक आया सामने, Nora के हॉट लुक ने उड़ाए होश

बता दें कि हाल ही में नोरा फतेही  (Nora Fatehi) और गुरु रंधावा (Guru Randhawa) की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही थी. जहां दोनों बीच किनारे नज़र आ रहे थे. उनकी इस तस्वीर पर लोग कह रहे थे कि वो दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. हालांकि, गाने से जुड़ी जानकारी सामने आने के बाद लोगों को पता चल गया कि वो दोनों एक-दूसरे को डेट नहीं कर रहे हैं. बल्कि वो दोनों वीडियो सॉन्ग में साथ काम कर रहे हैं. 

Source : News Nation Bureau

#NoraFatehiDanceVideo #NoraFatehiInstagram #GuruRandhawaSong #DanceMeriRaniVideo #GuruRandhawaLatestSong #NoraFatehi #NoraFatehiLatestSong #GuruRandhawa #DanceMeriRani #DanceMeriRaniSong
Advertisment