फिल्म 'भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया' (Bhuj: The Pride of India) का दमदार ट्रेलर आज रिलीज हो गया है. फिल्म के ट्रेलर में सभी एक्टर्स की एक्टिंग की काफी तारीफ हो रही है. फिल्म में नोरा फतेही (Nora Fatehi) के अभिनय की भी तारीफ हो रही है. फिल्म के ट्रेलर में नोरा फतेही (Nora Fatehi) जबरदस्त डायलॉग बोलती नजर आ रही हैं वहीं उनकी एक्टिंग की भी दर्शक काफी तारीफ कर रहे हैं. ट्रेलर रिलीज के बाद से नोरा फतेही (Nora Fatehi) का नाम ट्विटर पर ट्रेंड हो रहा है. इसी बीच नोरा का एक वीडियो भी काफी वायरल हो रहा है जिसमें नोरा के डांस की तारीफ हो रही है.
यह भी देखें: तमन्ना भाटिया का ग्लैमरस अवतार
नोरा फतेही (Nora Fatehi) वायरल डांस वीडियो की बात करें तो इसे नोरा ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया था. वीडियो में नोरा फतेही (Nora Fatehi)बिकिनी टॉप और शॉर्ट्स पहने हुए धमाकेदार अंदाज में डांस कर रही हैं. नोरा हॉलीवुड सिंगर ड्रेक के फेमस गाने वन डांस पर जबरदस्त डांस करती दिखाई दे रही हैं. नोरा फतेही (Nora Fatehi) एक्ट्रेस होने के साथ-साथ डांसर भी हैं, वह अक्सर अपनी वीडियो शेयर कर अपने डांस से फैंस का दिल जीतती रहती हैं.
यह भी पढ़ें: अनुष्का शर्मा और विराट कोहली की गोद में नजर आईं बेटी वामिका, Photos हुईं वायरल
नोरा फतेही (Nora Fatehi) के बॉलीवुड करियर की बात करें तो उन्होंने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत साल 2014 में की थी. शुरूआत से लेकर अभी तक नोरा फतेही (Nora Fatehi) हिंदी फिल्मों के साथ-साथ साउथ की फिल्मों में ज्यादातर आइटम नंबर में नजर आईं. नोरा फतेही (Nora Fatehi) को पहचान जॉन अब्राहम की फिल्म सत्यमेव जयते के गाने दिलबर-दिलबर से मिली थी. इसके अलावा नोरा फतेही (Nora Fatehi) भारत, बाटला हाउस और स्ट्रीट डांस 3डी में भी काम कर चुकी हैं. नोरा फतेही (Nora Fatehi) आने वाले समय में सत्यमेव जयते 2 और 'भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया' (Bhuj: The Pride of India) नजर आएंगी. फिल्म 'भुज' ओटीटी पर 13 अगस्त को रिलीज होने वाली है.
HIGHLIGHTS
- नोरा फतेही का डांस वीडियो हुआ वायरल
- नोरा के वीडियो को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं
- नोरा जल्द ही फिल्म 'भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया' में नजर आएंगी