Advertisment

नोरा फतेही ने हॉट डांस मूव्स से इंटरनेट पर मचाया तहलका, लोगों का दिल धड़का

बॉलीवुड में अपनी गज़ब की डांसिंग स्टाइल के लिए जानी जाने वाली नोरा फतेही अपनी तस्वीरें और वीडियो शेयर कर अपने फैंस के साथ जुड़ी रहती हैं. हाल ही में शेयर किए गए वीडियो में नोरा ने गज़ब के डांसिंग मूव्स दिखाए हैं. जिसने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है.

author-image
Pallavi Tripathi
New Update
noora

नोरा ने दिखाया हॉट अंदाज़( Photo Credit : @norafatehi Instagram)

Advertisment

नोरा फतेही (Nora Fatehi)...बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपनी जबरदस्त डांसिंग स्टाइल के लिए जानी जाती हैं. उन्होंने अपने डांस मूव्स के जरिए न केवल देश में बल्कि दुनियाभर में अपनी एक अलग पहचान बना ली है. एक्ट्रेस अक्सर अपनी तस्वीरें और वीडियोज़ सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं. जो इंटरनेट पर आते ही वायरल हो जाती है. हाल ही में उन्होंने एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें वो हमेशा की तरह हॉट डांसिंग मूव्स करती नज़र आ रही हैं. फैंस को उनका अंदाज़ खूब पसंद आ रहा है. लोग उनकी वीडियो पर जमकर रिएक्शन दे रहे हैं. 

वीडियो में नोरा (Nora Fatehi) कोरियोग्राफर आवेज़ दरबार (Awez Darbar) के साथ 'कुसु-कुसु' (Kusu-Kusu Song) गाने पर डांस करती दिख रही हैं. जहां उन्होंने गज़ब के डांसिंग मूव्स दिखाए हैं. एक्ट्रेस के इस वीडियो ने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है. नोरा को इस वीडियो में ब्लैक डीप नेक टॉप में देखा जा सकता है. इसके साथ उन्होंने ब्लैक लेदर पैंट्स स्टाइल किए हुए हैं. उनका लुक देखने लायक है. आप भी देखें वीडियो-

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Nora Fatehi (@norafatehi)

गौरतलब है कि बीते दिनों नोरा (Nora Fatehi) ने 'स्टार वर्सेज फूड' (Star Versus Food) में अपीयरेंस के दौरान अपनी ज़िंदगी के उस समय के बारे में बताया था, जब एक्ट्रेस 16 साल की उम्र से लेकर 18 साल की उम्र तक वेट्रेस के तौर पर काम किया करती थी. उन्होंने कहा, "एक वेट्रेस बनना बेहद मुश्किल है. आपकी पर्सनेलिटी, कम्यूनिकेशन स्किल्स अच्छी होनी चाहिए, याददाश्त बेहतर होनी चाहिए. नोराने कहा, कभी-कभी, कस्टमर्स काफी मीन हो जाते हैं, ऐसे में आपको परिस्थितियों को संभालना आना चाहिए." लेकिन हां, ये एक साइड बिजनेस था, जिससे मैं पैसे कमाती थी. मेरे हिसाब से ये कैनेडा की संस्कृति है. जहां आप स्कूल जाते हुए काम भी करते हैं. 

यह भी पढ़ें- Swara Bhaskar शादी से पहले बन गई हैं मां! मीडिया से बातचीत में बताई बड़ी बात

खैर, बात की जाए उनके करियर की तो नोरा (Nora Fatehi) सबसे पहले 'बिग बॉस' (Bigg Boss) में दिखाई दी थी. जिसके बाद नोरा ने सॉन्ग 'दिलबर-दिलबर' (Dilbar-Dilbar) और 'हाय गर्मी' (Hai Garmi) पर अपनी डांसिंग का जलवा दिखाया था. इन दोनों ही गानों में उनकी डांसिंग का जलवा सीधे उनके फैंस के दिलों पर जाकर गिरा था. फैंस ने उनकी डांसिंग स्टाइल को खूब पसंद किया था. इसके बाद नोरा 'छोड़ देंगे' (Chhor Denge) और 'नाच मेरी रानी' (Nach Meri Rani) में दिखाई दी थी. यहां भी उन्होंने अपनी गज़ब की डांसिंग स्किल्स दिखाई. अब उनका गाना 'कुसु-कुसु' (Kusu-Kusu) हाल ही में रिलीज़ हुआ है. जिसमें वो कमाल का डांस करती दिख रही हैं. फैंस को उनका लेटेस्ट वीडियो भी खूब पसंद आ रहा है.

Source : News Nation Bureau

#KusuKusuSong #DilbarDilbar #HaiGarmi #NoraFatehi #NoraFatehiLatestSong #NoraFatehiFather #NoraFatehiDance #NachMeriRani #NoraFatehiNetWorth #ChhorDenge #NoraFatehiAge
Advertisment
Advertisment
Advertisment