नोरा फतेही और गुरु रंधावा का 'Naach Meri Rani' सॉन्ग हुआ रिलीज, एक्ट्रेस ने कही ये बात

वीडियो में नोरा फतेही (Nora Fatehi) एक रोबोट के अंदाज में नजर आ रही हैं, जो गुरु की धुनों पर थिरकती है. वीडियो को बॉस्को मार्टिस ने कोरियोग्राफ किया है और निकिता के साथ गुरु ने भी इस गीत को गाया है

वीडियो में नोरा फतेही (Nora Fatehi) एक रोबोट के अंदाज में नजर आ रही हैं, जो गुरु की धुनों पर थिरकती है. वीडियो को बॉस्को मार्टिस ने कोरियोग्राफ किया है और निकिता के साथ गुरु ने भी इस गीत को गाया है

author-image
Akanksha Tiwari
New Update
Nora Fatehi

नोरा फतेही और गुरु रंधावा का Naach Meri Rani सॉन्ग हुआ रिलीज( Photo Credit : फोटो- Screen grab by T-Series youtube)

डांस क्वीन नोरा फतेही (Nora Fatehi) अपने डांस से दर्शकों के दिलों पर जादू चलाती आ रही हैं और एक बार फिर से वह दर्शकों के सामने अपना जलवा बिखेर चुकी हैं, जिसे खूब सराहा भी जा रहा है. गुरु रंधावा के साथ नोरा के नए म्यूजिक वीडियो 'नाच मेरी रानी' को यूट्यूब पर इसके रिलीज होने के चंद घंटों के भीतर ही 1.1 करोड़ व्यूज मिल चुके हैं और साथ ही यह वीडियो अभी यूट्यूब पर पहले नंबर पर ट्रेंड भी कर रहा है.

Advertisment

यह भी पढ़ें: अंकिता लोखंडे ने लाल सूट में शेयर की Photo, फैंस ने किए ऐसे कमेंट

नोरा फतेही (Nora Fatehi) ने इस बारे में मीडिया को बताया, 'इस वीडियो की ओवरऑल पैकेजिंग आदर्श है, क्योंकि वीएफएक्स आर्टिस्ट की हमारी एक गजब की टीम रही है और इसके साथ ही (कम्पोजर) तनिष्क बागची ने इसे संगीत दिया है. तनिष्क के साथ मेरा जुड़ाव हमेशा ही हिट साबित हुआ है - चाहे वह 'दिलबर' हो, 'ओ साकी साकी' हो या 'एक तो कम जिंदगानी' हो. इसके अलावा (गायिका) निकिता गांधी की गायकी भी शानदार रही है. इन सबसे बढ़कर, मैं वीडियो में फैशन सेंस को लेकर बहुत उत्साहित हूं. हेयर, मेकअप, कॉस्ट्यूम पर हमने खूब काम किया है, क्योंकि हम गाने को एक इंटरनेशनल अपील देना चाहते थे.'

यह भी पढ़ें: एक बार फिर चलेगा शाहरुख-काजोल का जादू, इन देशों में रिलीज होगी 'DDLJ'

वीडियो में नोरा फतेही (Nora Fatehi) एक रोबोट के अंदाज में नजर आ रही हैं, जो गुरु की धुनों पर थिरकती है. वीडियो को बॉस्को मार्टिस ने कोरियोग्राफ किया है और निकिता के साथ गुरु ने भी इस गीत को गाया है.

Source : IANS

Nora Fatehi
      
Advertisment