/newsnation/media/post_attachments/images/2020/10/22/ddlj-22.jpg)
'डीडीएलजे' को कई देशों में फिर से किया गया रिलीज( Photo Credit : फोटो- IANS)
शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) और काजोल (Kajol) की एवरग्रीन फिल्म 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' (DDLJ) की 25वीं वर्षगांठ पर फिल्म को देश से बाहर फिर से रिलीज किया गया है. फिल्म को जर्मनी, यूएई, सऊदी अरब, कतर, अमेरिका, ब्रिटेन, कनाडा, मॉरीशस, दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, फिजी, नॉर्वे, स्वीडन, स्पेन, स्विट्जरलैंड, एस्टोनिया और फिनलैंड में फिर से रिलीज किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें: वोट के बदले कोरोना वैक्सीन दिए जाने के BJP के वादे पर इस डायरेक्टर ने उठाये सवाल
#DDLJ BACK IN CINEMAS... #DDLJ - starring #SRK and #Kajol - to re-release in *cinemas* in #USA, #Canada, #UK, #UAE, #SaudiArabia, #Qatar, #Mauritius, #SouthAfrica, #Australia, #NZ, #Fiji, #Germany, #Norway, #Sweden, #Spain, #Switzerland, #Estonia and #Finland. #DDLJ25pic.twitter.com/aDwTY9UHIi
— taran adarsh (@taran_adarsh) October 22, 2020
अंतर्राष्ट्रीय डिस्ट्रीब्यूसन के एसोसिएट उपाध्यक्ष नेल्सन डिसूजा ने इस खबर की पुष्टि करते हुए कहा, 'फिल्म की 25 वीं वर्षगांठ पर हमें यह घोषणा करते हुए बहुत खुशी हो रही है कि हम 'डीडीएलजे' को फिर से रिलीज कर रहे हैं ताकि दर्शक इसका फिर से आनंद उठा सकें. दुनिया को एक बार फिर बड़े पर्दे पर फिल्म देखने का मौका मिलेगा.'
यह भी पढ़ें: Eros Now का नवरात्रि पर विवादित पोस्ट, बायकॉट के बीच कंगना बोलीं- 'शर्म आनी चाहिए'
गौरतलब है कि आदित्य चोपड़ा द्वारा निर्देशित इस फिल्म 20 अक्टूबर 1995 में रिलीज की गई थी, जिसमें शाहरुख और काजोल के अलावा मंदिरा बेदी, अनुपम खेर, अमरीश पुरी, फरीदा जलाल, परमीत सेठी जैसे कई सितारे नजर आए थे. खबरों के मुताबिक, साल 1995 में 20 अक्टूबर को रिलीज हुई 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' (DDLJ) का टाइटल अनुपम खेर (Anupam Kher) की पत्नी किरण खेर ने दिया था. अनुपम खेर की पत्नी किरण ने शशि कपूर की एक पुरानी फिल्म के गाने 'ले जाएंगे ले जाएंगे' से ये टाइटल निकाला था.
Source : IANS/News Nation Bureau