NMACC : पठान के लाडले संग पोज देते नजर आए सलमान खान, आर्यन का दिखा ये अंदाज

सलामन खान (Salman Khan) अपने कूल नेचर के चलते अक्सर सुर्खियों में रहते हैं. हाल ही में वो नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर (NMACC) के रेड कार्पेट इवेंट में पहुंचे थे, जहां कई बॉलीवुड सितारों के साथ अंतरराष्ट्रीय हस्तियों ने शिरकत की थी.

सलामन खान (Salman Khan) अपने कूल नेचर के चलते अक्सर सुर्खियों में रहते हैं. हाल ही में वो नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर (NMACC) के रेड कार्पेट इवेंट में पहुंचे थे, जहां कई बॉलीवुड सितारों के साथ अंतरराष्ट्रीय हस्तियों ने शिरकत की थी.

author-image
Vaishnavi Dwivedi
New Update
salman khan 6657

Salman Khan, Aryan khan( Photo Credit : Social Media)

सलामन खान (Salman Khan) अपने कूल नेचर के चलते अक्सर सुर्खियों में रहते हैं. हाल ही में वो नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर (NMACC) के रेड कार्पेट इवेंट में पहुंचे थे, जहां कई बॉलीवुड सितारों के साथ अंतरराष्ट्रीय हस्तियों ने शिरकत की थी. इसी बीच सोशल मीडिया पर कुछ वीडियोज सामने आए हैं, जिसमें देखा जा सकता है कि सलमान खान पठान की फैमिली संग पोज देते हुए नजर आ रहे हैं. एक वीडियो में टाइगर को आर्यन खान, गौरी खान, सुहाना संग पोज देते हुए देखा गया. वहीं दूसरे में केवल आर्यन संग पोज देते हुए नजर आए, जिसमें उन्हें काफी खुश देखा जा सकता है, जबकि आर्यन का वही पुराना अंदाज ही दिखा. कुछ लोगों को आर्यन का ये एटिट्यूड पसंद नहीं आया.  सामने आए इन वीडियोज ने सोशल मीडिया पर सनसनी मचा रखी है. 

Advertisment

यह भी पढ़ें : NMACC: आलिया भट्ट, सलमान खान, सोनम कपूर समेत कई दिग्गज सितारें हुए शामिल

वीडियोज पर प्रतिक्रियाएं -

आपको बता दें कि वीडियोज के वायरल होते ही लोग अपनी प्रतिक्रियाएं भी साझा करने लगे. एक फैन ने कहा, 'पठान की फैमिली और टाइगर!' एक अन्य ने लिखा, 'सलमान और एसआरके परिवार दिन की सबसे अच्छी तस्वीर और इस साल की भी.' एक प्रशंसक ने टिप्पणी की, 'माशाअल्लाह.' एक्टर के एक फैन ने कहा -  'अर्जुन के बेटे के साथ करण' कमेंट्स से ये तो साफ पता चल रहा है कि लोगों को पठान के परिवार के साथ टाइगर को देखना काफी खुशनुमा पल था. 

 सलमान को आखिरी बार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की फिल्म पठान में एक कैमियो करते देखा गया था. फिल्म में दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम भी थे. पठान में शाहरुख ने भारतीय जासूस पठान की भूमिका निभाई थी, जबकि सलमान ने रॉ जासूस टाइगर की भूमिका निभाई थी. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर भी जबरदस्त हिट रही. लोगों ने इसे दिल खोलकर प्यार दिया. 

Shah Rukh Khan Salman Khan Suhana Khan news-nation bollywood Aryan Khan gauri khan news nation live tv nmacc bollywood today news Bollywood Today News In Hindi
Advertisment