Baby Girl Devika : निकितिन धीर और कृतिका सेंगर ने बेटी का चेहरा किया रिवील, लोगों ने दी प्रतिक्रिया

साउथ से लेकर बॉलीवुड तक अपनी पहचान बनाने वाले एक्टर निकितिन (Nikitin Dheer) धीर और टीवी एक्ट्रेस कृतिका सेंगर (Kratika Sengar) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. वो अक्सर अपने फैंस के साथ दिलचस्प पोस्ट साझा करते हैं.

author-image
Vaishnavi Dwivedi
New Update
image 1  2

Nikitin Dheer and Kritika Sengar( Photo Credit : Social Media)

साउथ से लेकर बॉलीवुड तक अपनी पहचान बनाने वाले एक्टर निकितिन (Nikitin Dheer) धीर और टीवी एक्ट्रेस कृतिका सेंगर (Kratika Sengar) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. वो अक्सर अपने फैंस के साथ दिलचस्प पोस्ट साझा करते हैं. कुछ महीनों पहले कपल ने बेटी देविका का स्वागत किया था, जिसका चेहरा उन्होंने रिवील नहीं किया था. लेकिन जन्म के आठ महीने बाद उसकी पहली झलक सामने आ गई है. हाल ही में एक्ट्रेस ने लाडली के दादा जी पंकज धीर के साथ अपनी बेटी की एक फोटो शेयर की है, जो सोशल मीडया पर वायरल हो रही है. फोटो साझा करते हुए उन्होंने लिखा, 'दादा जी की लाडली....देविका.' 

Advertisment
 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Kratika Sengar Dheer (@itsmekratika)

यह भी पढ़ें :  Dalljiet Kaur Wedding : शालीन भनोट की एक्स वाइफ दलजीत कौर जल्द करेंगी शादी, यूके में शिफ्ट हो जाएंगी एक्ट्रेस

कई सेलेब्स ने तस्वीर पर प्रतिक्रिया दी और कमेंट किया कि वो कितनी प्यारी लग रही हैं. किश्वर मर्चेंट, करणवीर बोहरा, निधि उत्तम, स्मृति खन्ना, प्रणिता पंडित और कई अन्य लोगों ने क्यूट तस्वीर पर प्रतिक्रिया दी. कपल ने अब तक अपने बच्चे का चेहरा नहीं दिखाया था. नए साल के मौके पर उन्होंने अपने बच्चे का चेहरा छुपाते हुए एक पोस्ट शेयर की थी और लिखा था, '2022 - आपने जीवन का सबसे अच्छा तोहफा दिया. हम अत्यंत आभारी हैं. हम सभी के लिए एक खुशहाल और स्वस्थ 2023 की उम्मीद है... आप सभी को और आपके परिवारों को नया साल मुबारक हो.' फैंस काफी समय से उनकी लाडली को देखने के लिए बेचैन हो रहे थे. आखिरकार उनकी यह ख्वाहिश पूरी हो गई. 

बता दें कि निकितिन धीर और टीवी एक्ट्रेस कृतिका सेंगर ने 12 मई को अपनी बेटी देविका (Baby Girl Devika) का स्वागत किया था. जुलाई की शुरुआत में कृतिका ने लोगों से आशीर्वाद की अपील की थी. क्योंकि उनकी बच्ची के जन्म ने उनके जन्मदिन को खास बना दिया. जानकारी के लिए बता दें कि इस स्टार कपल ने 2014 में शादी की थी. 

Nikitin Dheer baby girl Devika bollywood Bollywood News Kratika Sengar
      
Advertisment