Priyanka Chopra के लिए Nick Jonas नहीं हुए अच्छे पति साबित, सोशल मीडिया पर सामने आई बात

Priyanka Chopra और Nick Jonas अक्सर किसी न किसी वजह से सुर्ख़ियों में बनें ही रहते हैं. ऐसे में अब निक का एक लेटेस्ट वीडियो फैनपेज पर शेयर किया गया है जिसमें वो अपने और प्रियंका के रिश्ते के बारे में रोंटे खड़े कर देने वाली बात कहते नजर आ रहे हैं.

author-image
Gaveshna Sharma
एडिट
New Update
priyanka

Nick Jonas and Priyanka Chopra (निक जोनस और प्रियंका चोपड़ा)( Photo Credit : Instagram@PriyankaChopra, jerryxmimi)

प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस फिल्मी दुनिया के पावर कपल हैं. दोनों एक दूसरे से बेहद प्यार करते हैं लेकिन बीते कुछ दिनों से दोनों ही अपने रिश्ते को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. ये तब से जारी है जब प्रियंका चोपड़ा ने अचानक सोशल मीडिया से अपना सरनेम 'चोपड़ा और जोनस' दोनों हटा दिया था. दावा किया जा रहा था कि दोनों के बीच कुछ ठीक नहीं है लेकिन प्रियंका और निक ने खुद सामने आकर इन खबरों को झूठा साबित किया और उन्होंने अपने सच्चे प्यार के बारे में पूरी दुनिया को बताया.

Advertisment

यह भी पढ़ें: अंकिता लोखंडे की Mehndi Ceremony का दिखा ऐसा शानदार नजारा, तस्वीरें Viral

वहीं, एक बार फिर से इनकी चर्चाओं का धुंआ फिल्मी गलियारों में उठ रहा है. तलाक की झूठीं अफवाहों के बाद अब निक का एक लेटेस्ट वीडियो फैनपेज द्वारा शेयर किया गया है जिसमें वो अपने और प्रियंका के रिश्तों के बारे में ऐसी बात कहते नजर आ रहे हैं कि फैंस की सिट्टी-पिट्टी गुल हो गई है. दरअसल, निक जोनस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें निक बता रहे हैं कि वह एक अच्छे पति नहीं बन पाए हैं. इस वीडियो में निक अपने दिल की बात करते हुए नजर आ रहे हैं. निक वीडियो में कहते दिख रहे हैं, 'मुझे डर लगता है कि मैं एक अच्छा हसबैंड, भाई और बेटा नहीं हूं.'

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Jerry x Mimi 😍 (@jerryxmimi)

बता दें कि, निक जोनस की जोनस ब्रदर्स पर बनी सीरीज आई है और इस सीरीज का पहला एपिसोड भी रिलीज हो गया है. ये वीडियो निक जोनस के एक फैन पेज द्वारा शेयर किया गया है, जिसमें वह अपनी पत्नी प्रियंका चोपड़ा और परिवार के बारे में बात करते हैं. वह वीडियो में आगे अपने परिवार को अपनी जिंदगी में सबसे ज्यादा जरूरी बताते हैं. वह कहते हैं, 'मेरे लिए मेरा परिवार सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण है. मेरे लिए ये बहुत जरूरी है कि मैं उन्हें कैसे ट्रीट करता हूं. कैसे उनके लिए अपना प्यार और रिस्पेक्ट दिखाता हूं. हम सभी का प्यार करने और पाने का तरीका अलग-अलग होता है.'

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Priyanka (@priyankachopra)

निक जोनस के इस वीडियो पर फैंस जमकर रिएक्शन्स दे रहे हैं. हर कोई उन्हें कम ना समझने की बात कर रहा है. एक यूजर ने इस वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा, 'अपने आप को कम मत समझो निक आप सबसे ज्यादा प्यार करने वाले, देखभाल करने वाले और सहायक पति में से एक हैं.' दूसरे यूजर ने लिखा, 'उनके व्यवहार से पता चलता है कि वे एक बहुत ही समर्पित पति हैं.'

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Priyanka (@priyankachopra)

बता दें कि, प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस की शादी को तीन साल पूरे हो गए हैं. दोनों ने राजस्थान के उम्मेद भवन में 1 दिसंबर 2018 को शाही अंदाज में सात फेरे लिए थे, जिसके बाद से ही दोनों अपनी मैरिड लाइफ को एंजॉय कर रहे हैं. 

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Priyanka (@priyankachopra)

दोनों ने अपनी तीसरी वेडिंग एनिवर्सरी भी काफी रोमांटिक अंदाज में सेलिब्रेट की थी. कपल ने एक वीडियो शेयर किया था जिसमें दोनों टेबल पर बैठे हुए दिखाई दे रहे थे. इस वीडियो को फैंस ने काफी पसंद किया था, जिस वजह से लोगों ने इस पर ढेर सारे कमेंट्स किए थे. वहीं, प्रियंका चोपड़ा के वर्क फ्रंट की बात करें तो, एक्ट्रेस इन दिनों यूके में हैं और अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट्स को खत्म करने में लगी हुई हैं.

bollywood latest news hindi husband nick Priyanka Chopra nick jonas share video nick jonas Priyanka Chopra-Nick Jonas nick jonas latest video jonas brother priyanka nick marriage life
      
Advertisment