प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) और निक जोनस (NickJonas) बॉलीवुड इंडस्ट्री के बहुत ही चर्चित कपल है. अक्सर इन दोनों कपल की चर्चाएं आसमान छू देती हैं. वहीं इसी बीच निक जोनस को लेकर एक और हैरान करने वाली बात सामने आई. बता दें स्टारप्लस शो कानपुर वाले खुराना में निक जोनस के जैसे एक बच्चा देखा गया. दरअसल स्टार प्लस पर एक शो आता था कानपुर वाले खुरानास इस शो मे एक बच्चा देखा गया जो सुनील ग्रोवर (Sunil Grover) से बात कर रहा है औऱ ये बच्चा बखूबी निक जोनस के जैसे दिख रहा है. बच्चे को शो में देखे जाने के बाद से ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब तेजी से वायरल हो रहा है.
बच्चे को तन पैंट के साथ सफेद शर्ट में देखा गया और बच्चे के बाल भी सुनहरे रंग के थे. उन्हें देखकर सुनील कहते हैं, 'क्या निक जोनस आया है! (निक जोनास यहां हैं) ' ये सुनकर बच्चा भी थोड़ा हैरान हो जाता है, वहीं एक मुस्कान के साथ उत्तर देता है. शो में सुनील ने आगे बच्चे को उसकी 'शादी' की बधाई दी और कहा, "मैं आने वाला था लेकिन मेरा वीजा नहीं लगा (मैं आपसे मिलने वाला था लेकिन अपना वीजा नहीं करवा सका). '' वहीं फराह खान (Farah Khan) भी इस शो का हिस्सा थीं. फराह ने आगे सुनील ग्रोवर को टोकते हुए कहा, " स्कूल का बच्चा है ये (वह एक स्कूली बच्चा है) तो इसके जवाब में सुनील ग्रोवर ने मजाकिया अंदाज में कहा, तो वो कौन सा बड़ा (निक) है वो भी बच्चा ही है. ''
ये भी पढ़ें-'मैं आपको हर रोज याद करता हूं,' रितेश देशमुख ने पिता की याद में लिखा इमोशनल पोस्ट
फैन ने इस तरह किया रिएक्ट
वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए, एक फैन ने लिखा, 'लेकिन वो सच में निक जैसा दिख रहा है (लेकिन वह वास्तव में निक जोनास की तरह दिखता है). एक अन्य फैन ने कहा, 'प्रियंका मारेगी बहुत, (प्रियंका चोपड़ा तुम्हें मारने जा रही हैं).' जीजा जी को दिख गया न छोड़ेंगे नहीं (निक आपको नहीं छोड़ेगा).' निक का जिक्र करते हुए एक अन्य ने टिप्पणी की, जिसे अक्सर प्रियंका से शादी करने के बाद प्यार से 'राष्ट्र का जीजू' कहा जाता है. वहीं इस साल की शुरुआत में, प्रियंका और निक ने सरोगेसी के जरिए अपनी बेटी का स्वागत किया. उन्होंने प्रियंका और निक की मां मधु चोपड़ा और डेनिस जोनास के मध्य नामों को तोड़ते हुए उनका नाम मैरी मालती चोपड़ा जोनास रखा.मई में मदर्स डे पर प्रियंका और निक ने मालती को सोशल मीडिया पर अपने फैन्स से ऑफिशियली मिलवाया.
HIGHLIGHTS
- कानपुर वाले खुरानास में देखा गया निक जोनस
- सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ वीडियो
- फराह ने सुनील ग्रोवर को दिया जवाब