पिता बने Nick Jonas ने बयां की अपनी हालत, सुबह का मंजर गुजर रहा है इस तरह

Priyanka Chopra और Nick Jonas हाल ही में एक प्यारी सी बेटी के पेरेंट्स बने हैं. ऐसे में पिता बनने के बाद अब निक ने अपना पहला पोस्ट शेयर किया है. जिसमें उन्होंने अपनी हालत बयान करते हुए सुबह के मंजर की बात कही है.

author-image
Gaveshna Sharma
एडिट
New Update
article

पिता बने Nick Jonas ने बयां की अपनी हालत( Photo Credit : Social Media)

प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) और निक जोनस (Nick Jonas) हाल ही में सेरोगेसी के जरिए माता-पिता बने हैं. ये गुड न्यूज प्रियंका और निक ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर दी थी. जिसके बाद उन्हें ढेर सारी बधाइयां मिली थीं. मां बनने के बाद प्रियंका चोपड़ा ने कुछ दिनों पहले ही अपना पहला पोस्ट शेयर किया था और अब निक जोनस ने भी बेबी के आने के बाद अपना पहला पोस्ट फैंस के साथ साझा किया है. निक ने सोशल मीडिया पर अपना वीडियो शेयर कर अपनी हालत बयान करते हुए सुबह के मंजर की बात कही है. इस वीडियो पर फैंस लगातार कमेंट कर निक से उनकी बेटी के बारे में पूछ रहे हैं.

Advertisment

यह भी पढ़ें: रणबीर कपूर की पत्नी हैं आलिया भट्ट, एक्ट्रेस बोलीं- हो चुकी है शादी

दरअसल, निक जोनस ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर जो वीडियो शेयर किया है, उसमें वह सुबह का लुत्फ़ उठाते हुए दिख रहे हैं. उन्होंने अपने हाथ में कॉफी का कप पकड़ रखा है. वीडियो में एक आवाज आती है, 'आपको सुबह उठने पर कैसा अहसास होता है?' इस सवाल का निक ने बेहद छोटा सा जवाब दिया है. वह कहते हैं, 'चलो इसे एक महान दिन बनाते हैं.' इस वीडियो को शेयर करते हुए निक ने एक कैप्शन भी दिया है. इस कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'मॉर्निंग मूड.'

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Nick Jonas (@nickjonas)

निक जोनस के इस वीडियो पर फैंस लगातार कमेंट कर रहे हैं. इस दौरान कुछ फैंस ने निक से उनकी बेटी की फोटो मांगी है, तो कुछ उनकी बेटी का हालचाल पूछ रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'क्या आप अपनी बेटी की तस्वीर शेयर कर सकते हैं और आपकी बेटी का नाम क्या है.' दूसरे फैन ने लिखा, 'बेबी का पालन-पोषण कैसा चल रहा है.' एक अन्य फैन ने लिखा, 'आपकी बेबी कैसी है?' इससे पहले, प्रियंका चोपड़ा ने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर की थीं, जिसमें वह मिरर सेल्फी लेती हुई दिख रही थीं. मां बनने के बाद ये प्रियंका का पहला पोस्ट था. इन तस्वीरों के साथ एक्ट्रेस ने लिखा था कि, 'लाइट फील नाइट.' प्रियंका चोपड़ा की इन तस्वीरों को फैंस ने खूब पसंद किया था.

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Priyanka (@priyankachopra)

बता दें कि, प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस ने 22 जनवरी को अपने पहले बच्चे के जन्म की गुड न्यूज फैंस को दी थी. उन्होंने लिखा था, 'हमें यह बताते हुए बहुत खुशी हो रही है कि हमने सरोगेसी से एक बच्चे का स्वागत किया है. हम सम्मानपूर्वक इस विशेष समय के दौरान प्राइवेसी की मांग करते हैं. फिलहाल हमारा ध्यान परिवार पर है. थैंक यू.'

bollywood latest news hindi nick jonas daughter photos nick and priyanka daughter first look bollywood latest news nick jonas and priyanka chopra daughter news nation bollywood nick jonas Nick Jonas daughter nick jonas instagram nick jonas latest post Ent
      
Advertisment