/newsnation/media/post_attachments/images/2023/01/01/340o-349-66.jpg)
South stars( Photo Credit : Social Media)
नए साल (New Year) की शुरूआत हो चुकी है. हर कोई नए साल की शुभकामनाएं एक दूसरे को देते हुए नजर आ रहा है, जिसमें कई बड़ी हस्तियों का नाम शामिल है. तो चलिए हम साउथ के मशहूर सितारों की बधाई का जिक्र आपके साथ करते हैं कि कैसे ?उन्होंने सभी को नए साल की शूभकामनाएं दी हैं. दिग्गज अभिनेता चिरंजीवी ने ट्वीट किया, 'गुड बाय 2022 !! डोंट स्टॉप डांसिंग वेलकम 2023 !! पूनाकालू लोडिंग !!! नया साल मुबारक हो.' वहीं दिग्गज अभिनेता रजनीकांत ने सभी को शुभकामनाएं देते हुए लिखा, 'सभी को नए साल की शुभकामनाएं.' जूनियर एनटीआर ने भी बधाई देते हुए लिखा, 'आप सभी को नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं. 'हैप्पी न्यू ईयर 2023!! आप सभी को अनंत प्यार और खुशियां भेज रहा हूं!'
यह भी पढ़ें : New Year celebration : Kiara Advani- Sidharth Malhotra ने इस तरह मनाया 'न्यू ईयर', ये सेलेब्स भी साथ आए नजर
आपको बता दें कि महेश बाबू ने स्माइल इमोटिकॉन्स के साथ नया साल विश किया. इसके साथ एक्टर रवि तेजा ने हैशटैग #HappyNewYear2023 के साथ एक लंबा नोट शेयर किया और लिखा, 'मेरे सभी प्रशंसकों और शुभचिंतकों के लिए, जैसा कि हम 2022 को अलविदा कहते हैं, फिल्म धमाका को यादगार बनाने के लिए सभी को धन्यवाद. इस सफलता को उन सभी दिग्गज अभिनेताओं को समर्पित करना, जिन्होंने इन सभी वर्षों में हमारा मनोरंजन किया और हमें साथ छोड़ गए. एक शून्य, जिसे भरा नहीं जा सकता. यह साल कठिन रहा है, लेकिन आप सभी के बिना शर्त प्यार ने मुझे आगे बढ़ने और बढ़ने दिया! यहां एक बेहतर कल और एक बेहतर साल है, आप सभी से 2023 में एक धमाके के साथ मिलते हैं :).'
बता दें, किच्चा सुदीप ने भी नए साल पर प्रशंसकों को शुभकामनाएं देते हुए लिखा, 'मैं हर एक को 2023 की शुभकामनाएं देता हूं, जियो और जीने दो. प्यार दो और प्यार कमाओ, सभी को माफ करो और खुश रहो, आप सभी को प्यार धन्यवाद.' फैंस भी अपने फेवरेट स्टार्स को जन्मदिन की बधाई देते हुए नजर आ रहे हैं.