R madhavan की फिल्म 'रॉकेट्री: द नांबी इफेक्ट' का नया पोस्टर हुआ रिलीज

आर माधवन (R madhavan) अपनी शानदार एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं. उनकी एक्टिंग की सराहना हर कोई करता है. इन दिनों एक्टर अपनी आने वाली फिल्म 'रॉकेट्री: द नांबी इफेक्ट' को लेकर सुर्खियों बटोर रहे हैं.

आर माधवन (R madhavan) अपनी शानदार एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं. उनकी एक्टिंग की सराहना हर कोई करता है. इन दिनों एक्टर अपनी आने वाली फिल्म 'रॉकेट्री: द नांबी इफेक्ट' को लेकर सुर्खियों बटोर रहे हैं.

author-image
Vaishnavi Dwivedi
New Update
rocketery

R Madhavan( Photo Credit : Social Media)

आर माधवन (R madhavan) अपनी शानदार एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं. उनकी एक्टिंग की सराहना हर कोई करता है. इन दिनों एक्टर अपनी आने वाली फिल्म 'रॉकेट्री: द नांबी इफेक्ट' को लेकर सुर्खियों बटोर रहे हैं. एक्टर की इस फिल्म ने आने से पहले ही खूब चर्चा बटोर ली है. यह फिल्म पूर्व वैज्ञानिक और ISRO के एयरोस्पेस इंजीनियर नांबी नारायण की जिंदगी पर आधारित है. लोग इस फिल्म का इंतजार बेसब्री के साथ कर रहे हैं. इस फिल्म के लिए आर माधवन (R madhavan) ने जी तोड़ मेहनत की है, जो उनके (R madhavan) लुक को देखने के बाद साफ पता चल रहा है. 

Advertisment
 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by R. Madhavan (@actormaddy)

यह भी जानिए -  Kangana Ranaut ने एक्टर Dharmendra को लेकर दिया ऐसा बयान

अब फिल्म का एक और नया पोस्टर जारी किया गया है, जिसमें माधवन का लुक वाकई धमाकेदार है. बता दें कि रॉकेट्री: द नांबी इफेक्ट 1 जुलाई 2022 को रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार है. आर माधवन ने इंस्टाग्राम पर रॉकेट्री: द नांबी इफेक्ट का नया पोस्टर शेयर किया है.

इसके साथ ही उन्होंने कैप्शन में लिखा- ‘एक महान वैज्ञानिक, एक सच्चे देशभक्त की कहानी, जो पलक झपकते ही खलनायक में बदल गया.’ फिल्म में नांबी नारायण के 27 से 70 साल तक के सफर को दिखाया जाएगा. आर माधवन के साथ ही फिल्म में शाहरुख खान (Shahrukh Khan) और सूर्या (Surya) भी अहम भूमिका में नजर आएंगे.

Entertainment News Entertainment News in Hindi national Entertainment News in Hindi national Entertainment news Entertainment News Today Entertainment News Latest Rocketry: The Nambi Effect entertainment news update Entertainment News Viral Rocketry The Na
      
Advertisment