/newsnation/media/post_attachments/images/2020/07/18/avinashtiwary-41.jpg)
अभिनेता अविनाश तिवारी( Photo Credit : फोटो- @avinashtiwary15 Instagram)
अभिनेता अविनाश तिवारी (Avinash Tiwary) ने सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे उनकी मौत की झूठी अफवाह को खारिज कर दिया. इसके लिए उन्होंने ट्विटर का सहारा लिया. उन्होंने एक वेबसाइट में अपनी मौत की फर्जी खबर देखकर ट्वीट किया, जिसमें लिखा था, अविनाश तिवारी अब नहीं रहे, आरआईपी अविनाश तिवारी. अविनाश तिवारी (Avinash Tiwary) ने लिखा, 'इतनी जल्दी नहीं. कौन हैं ये लोग, कहां से आते हैं ये लोग? भाई थोड़ा स्टैंडर्ड इम्प्रूव कर लो अपना प्लीज. थैंक्यू.'
यह भी पढ़ें: कोरोना से लड़ रहे बच्चन परिवार के सदस्यों की हेल्थ पर आई ये रिपोर्ट
Not so soon guys :) Kaun hain ye log...Kahan se aate hain ye log? Bhai thoda standard improve kar lo apna...Plzz. Thank you 🙏🏻 https://t.co/WfPhmH2OxR
— Avinash Tiwary (@avinashtiw85) July 18, 2020
इस ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए, अभिनेत्री मानवी गगरू ने लिखा, 'भगवान को धन्यवाद. हैशटैग फेक न्यूज.'
अभिनेता अविनाश तिवारी (Avinash Tiwary) की फिल्म 'बुलबुल' (Bulbbul) की बात करें तो अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) के प्रोडक्शन हाउस में बनी इस फिल्म की कहानी एक लड़की पर आधारित है जिसकी शादी बचपन में ही कर दी जाती है. फिल्म 'बुलबुल' (Bulbbul) का निर्देशन अनविता दत्त ने किया है. सस्पेंस और थ्रिलर से भरपूर 'बुलबुल' (Bulbbul) 24 जून को नेटफ्लिक्स (Netflix) पर रिलीज हुई है. अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) और उनके भाई कर्णेश शर्मा द्वारा निर्मित इस फिल्म में तृप्ति डिमरी, अविनाश तिवारी, राहुल बोस, पाओली दाम और परमब्रता चटर्जी शामिल हैं.
Source : IANS/News Nation Bureau