Advertisment

कोरोना से लड़ रहे बच्चन परिवार के सदस्यों की हेल्थ पर आई ये रिपोर्ट

कोविड-19 से संक्रमित होने का पता चलने के बाद अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) (77) और अभिषेक (44) 11 जुलाई से नानावती अस्पताल के पृथक वार्ड में हैं, जबकि ऐश्वर्या (46) और आठ वर्षीय आराध्या को शुक्रवार रात में इकाई में स्थानांतरित किया गया था

author-image
Akanksha Tiwari
एडिट
New Update
aish

अमिताभ बच्चन( Photo Credit : फोटो- @bachchan Instagram)

Advertisment

सदी के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan), उनके पुत्र अभिषेक बच्चन, पुत्रवधू ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) और पोती आराध्या बच्चन पर कोविड-19 के इलाज का अच्छा असर हो रहा है. यह जानकारी अस्पताल के सूत्रों ने शनिवार को दी. कोविड-19 से संक्रमित होने का पता चलने के बाद अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) (77) और अभिषेक (44) 11 जुलाई से नानावती अस्पताल के पृथक वार्ड में हैं, जबकि ऐश्वर्या (46) और आठ वर्षीय आराध्या को शुक्रवार रात में इकाई में स्थानांतरित किया गया था.

यह भी पढ़ें: अस्‍पताल में अमिताभ बच्‍चन ने लिखा ब्‍लॉग पोस्‍ट, पिता हरिवंश राय बच्‍चन की इन पंक्‍तियों को किया शेयर

View this post on Instagram

✨🙏✨GOD BLESS ✨🙏✨

A post shared by AishwaryaRaiBachchan (@aishwaryaraibachchan_arb) on

View this post on Instagram

✨❤️✨

A post shared by AishwaryaRaiBachchan (@aishwaryaraibachchan_arb) on

ऐश्वर्या और आराध्या को कोविड-19 से संक्रमित होने का पता चलने के लगभग एक सप्ताह बाद अस्पताल में भर्ती किया गया. ऐश्वर्या और आराध्या दोनों मां-बेटी बृहस्पतिवार तक घर पर पृथक थीं. अस्पताल के एक सूत्र ने मीडिया से कहा, 'वे सभी (अमिताभ बच्चन, अभिषेक, ऐश्वर्या और आराध्या) ठीक हैं. उन पर इलाज का अच्छा असर हो रहा है. वे पृथक वार्ड में हैं. अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन हो सकता है कि एक या दो दिन अस्पताल में रहें.' सूत्र ने कहा, 'ऐश्वर्या को खांसी थी. वह अब ठीक हैं. ऐश्वर्या और आराध्या को कुछ दिनों के लिए अस्पताल में रहना होगा.'

संक्रमित होने का पता चलने के बाद से अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) नियमित रूप से सोशल मीडिया पर अपने स्वास्थ्य के बारे में अपने प्रशंसकों को अवगत करा रहे हैं. अमिताभ ने शुक्रवार शाम में ट्विटर पर लिखा, 'सुख-दु:ख में आप लोगों ने, हमारे प्रियजनों, शुभेच्छुओं, प्रशंसकों ने हमें ढेर सारा प्यार, स्नेह और दुआएं दी हैं. हम अस्पताल के प्रोटोकॉल और पाबंदियों के हालात में आप सभी के प्रति विनम्रतापूर्वक आभार जताते हैं.' बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) के अनुसार, मुंबई में शुक्रवार को कोविड-19 के 1,228 नए मामले सामने आये जिससे यहां कुल मामले बढ़कर 98,979 हो गए. इस महामारी के कारण 62 और मरीजों की मौत होने से मृतक संख्या बढ़कर 5,582 हो गई है.

Source : Bhasha

Amitabh Bachchan Abhishek Bachchan
Advertisment
Advertisment
Advertisment