नेहा कक्कड़ ने पति के साथ किया नागिन डांस, Video हो रहा वायरल

नेहा को उनके पति रोहनप्रीत (Rohanpreet Singh) काफी मिस कर रहे हैं. हाल ही में रोहनप्रीन ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह नेहा के साथ जबरदस्त अंदाज में डांस करते दिख रहे हैं

author-image
Akanksha Tiwari
New Update
rohan neha dance

नेहा कक्कड़ ने पति के साथ किया नागिन डांस( Photo Credit : फोटो- @nehakakkar Instagram)

सिंगर नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) इन दिनों अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट्स के लिए पति से दूर हैं. इस बीच नेहा को उनके पति रोहनप्रीत (Rohanpreet Singh) काफी मिस कर रहे हैं. हाल ही में रोहनप्रीन ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह नेहा के साथ जबरदस्त अंदाज में डांस करते दिख रहे हैं. वीडियो में दिखाई दे रहा है कि नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत साथ में किसी पार्टी में ऐसे डांस कर रहे हैं जैसे उन्हें कोई भी देख ही नहीं रहा हो. वीडियो में नेहा जमीन पर डांस करते हुए लोटने भी लगती हैं. 

Advertisment

यह भी पढ़ें: टीवी सीरियल को अलविदा कह खेती कर रही हैं रतन राजपूत!

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Rohanpreet Singh (@rohanpreetsingh)

रोहनप्रीत (Rohanpreet Singh) ने वीडियो के साथ कैप्शन में नेहा को याद करते हुए लिखा, 'मुझे याद आ रही है जल्दी से आ जाओ नेहू.' वहीं वीडियो की शुरुआत में लिखा होता है कि अगर कोई बिना एल्कोहल के नशे के आपके साथ ऐसा डांस करता है तो आपको उससे शादी कर लेनी चाहिए.' पार्टी में दोनों जमीन पर लोट-लोट पर डांस करते दिखाई दे रहे हैं. फैंस और सेलेब्स नेहा कक्कड़ का ये जबरदस्त डांस वीडियो देखकर उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, 'आप लोगों की जोड़ी एकदम परफेक्ट है.' वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा, 'ये होता है अपने पार्टनर के साथ वाला असली डांस.' 

बता दें कि नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत की मुलाकात एक वीडियो सॉन्ग की शूटिंग के दौरान हुई थी. रोहनप्रीत के बारे में बात करें तो वह साल 2007-2008 में जी टीवी के शो सा रे गा मा पा में नजर आए थे. रोहनप्रीत साल 2018 में कलर्स चैनल के शो राइजिंग स्टार 2 के रनर अप रहे थे.

Neha Kakkar New Song Neha Kakkar neha kakkar news Neha Kakkar video
      
Advertisment