टीवी सीरियल को अलविदा कह खेती कर रही हैं रतन राजपूत!

आखिरी बार रतन राजपूत (Ratan Raajputh) मैथलॉजिकल शो 'संतोशी मां- सुनाएं व्रत कथाएं' में देवी संतोषी के किरदार में नजर आई थीं

आखिरी बार रतन राजपूत (Ratan Raajputh) मैथलॉजिकल शो 'संतोशी मां- सुनाएं व्रत कथाएं' में देवी संतोषी के किरदार में नजर आई थीं

author-image
Akanksha Tiwari
New Update
ratanraajputh 27

टीवी सीरियल को अलविदा कह खेती कर रही हैं रतन राजपूत( Photo Credit : फोटो- @ratanraajputh Instagram)

टीवी जगत की मशहूर एक्ट्रेस रतन राजपूत (Ratan Raajputh) ने इन दिनों सीरियल्स से दूरी बना रखी है. रतन राजपूत लंबे समय से छोटे पर्दे से गायब हैं. आखिरी बार वह मैथलॉजिकल शो 'संतोशी मां- सुनाएं व्रत कथाएं' में देवी संतोषी के किरदार में नजर आई थीं. वहीं आजकल रतन खेतों में वक्त बिता रही हैं. रतन राजपूत को गांव की जिंदगी पसंद है और यहूी वजह है कि उन्हें जब भी काम से फुर्सत मिलती है वो मुंबई के आस-पास गांव में वक्त बिताने निकल जाती हैं. रतन ने अपने लेटेस्ट वीडियो में बताया कि वो अपनी जिंदगी को खुलकर जीना चाहती हैं.

Advertisment

यह भी पढ़ें: आमिर खान के फैंस के लिए आई खुशखबरी! OTT पर रिलीज होगी Laal Singh Chaddha

रतन राजपूत (Ratan Raajputh) शादी की बात पर कहती हैं कि शादी के बाद उन्हें इस तरह से जिंदगी जीने की फ्रीडम नहीं मिलेगी. क्योंकि शादी के बाद हमेशा लड़कियों से कुछ ना कुछ त्यागने की उम्मीद की जाती है और आज के समय में वो अपनी जिंदगी अपने हिसाब से जी रही हैं. रतन का मानना है कि शादी होने के बाद एक लड़की को वैसे नहीं रहने दिया जाता जैसे वो हमेशा रहा करती थी. रतन ने कहा कि वो सिर्फ एक बच्चे की मां नहीं बल्कि बहुत से बेसहारा बच्चों की मां बनकर रहना चाहती हैं. बता दें कि रतन राजपूत को पहचान उनके टीवी शो 'अगले जनम मोहे बिटिया ही कीजो' में लाली नाम का किरदार निभाकर मिली थी.

रतन राजपूत ने इंस्टाग्राम पर अपनी खेती करते हुए तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, 'अकसर लोग पूछते हैं.. क्यों घुमती हूं मैं गांव? क्यों रंगती हूं अपने पैरों को मिट्टी से? .. क्योंकि इस मिट्टी में ही तो बसा है कला का भंडार.. ये मिट्टी ..ये गांव मुझे कहानियां सुनाते हैं.. नये-नये चरित्रों में ढलना सिखाते हैं, एक बहतरीन कलाकार और उम्दा इंसान बनाते हैं.'

TV News tv news in hindi Ratan Raajputh Ratan Raajputh show Ratan Raajputh news Ratan Raajputh marriage Ratan Raajputh video Ratan Raajputh age Trending TV News
Advertisment