नेहा कक्कड़ ने छुपाया अपना टमी, क्या वो जल्द बनने वाली हैं मम्मी ?

आईफा 2022 के ग्रीन कारपेट से नेहा (Neha Kakkar)का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसके चलते उनको लगातार ट्रोल किया जा रहा है.

author-image
Vaishnavi Dwivedi
एडिट
New Update
neha

Neha Kakkar( Photo Credit : Social Media)

आईफा अवॉर्ड्स की शुरुआत 2 जून से हुई हैं. आज आईफा का 4 जून को आखिरी दिन है.  इस खास दिन में हर किसी ने जलवा बिखेरा. आईफा में कई सारे स्टार्स ने सिरकत की जिनका लुक शानदार था. इस रंगीन शाम में हर किसी का लुक देखने लायक था. सभी ने डिफरेंट- डिपरेंट लुक ले रखा था.  वहीं सिंगर नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) पति रोहनप्रीत संग पहुंची हैं. नेहा बेहद प्यारी लग रही थी. लेकिन वो अपनी ड्रेस के चलते सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रही थी. दरअसल, सोशल मीडिया पर ये बात उठ रही है कि वो प्रेगनेंट हैं. 

Advertisment
 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by F I L M Y G Y A N (@filmygyan)

यह भी जानिए -  आइस ब्लू कलर की थाई हाई स्लिट गाउन में Ananya Pandey का दिखा जलवा

आपको बता दें, आईफा 2022 के ग्रीन कारपेट से नेहा (Neha Kakkar)का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसके चलते उनको लगातार ट्रोल किया जा रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि नेहा फ्लोर लेंथ ऑफ शोल्डर गाउन में नजर आ रही हैं.  सिंगर की ड्रेस इतनी टाइट थी कि उनके कर्व्स साफ नजर आ रहे थे. नेहा ने इस दौरान पूरे टाइम अपनी टमी पर हाथ रखा हुआ था. ऐसा लग रहा था कि वो (Neha Kakkar) अपने हाथों से पेट को छुपाने की कोशिश कर ही हैं, जो कि थोड़ा बाहर निकला हुआ दिखाई दे रहा था, जिसके बाद से सोशल मीडिया यूजर्स लगातार प्रेग्नेंसी को लेकर सवाल करने लगे. हालांकि सच्चाई तो सिर्फ सिंगर को ही पता है. 

iifa 2022 Entertainment Hindi News entertainment video Entertainment News Today Neha Kakkar Baby bump latest entertainment Neha Kakkar pregnancy Neha kakkar pregnant
      
Advertisment