/newsnation/media/post_attachments/images/2020/12/11/neetukapoorcorona-38.jpg)
नीतू कपूर की कोरोना रिपोर्ट आई नेगेटिव( Photo Credit : फोटो- @riddhimakapoorsahniofficial Instagram)
बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री Neetu Kapoor की कोरोना रिपोर्ट (Covid 19) नेगेटिव आई है. इस बात की जानकारी नीतू की बेटी रिद्धिमा कपूर साहनी (Riddhima Kapoor Sahani) ने सोशल मीडिया के जरिए फैंस के साथ शेयर की है. रिद्धिमा कपूर साहनी ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर करते हुए पोस्ट में लिखा, 'आप सभी की दुआओं और शुभकामनाओं के लिए शुक्रिया. मेरी मां की कोविड रिपोर्ट नेगेटिव आई है.'
यह भी पढ़ें: फिल्म 'तुलसीदास जूनियर' में नजर आएंगे संजय दत्त, पोस्टर हुआ रिलीज
View this post on InstagramA post shared by Riddhima Kapoor Sahni (RKS) (@riddhimakapoorsahniofficial)
इससे पहले नीतू कपूर (Neetu Kapoor) ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा था, 'इस हफ्ते की शुरूआत में मैं कोविड-19 पॉजिटिव पाई गई हूं. सुरक्षा के सभी उपायों का पालन किया जा रहा है और जल्द से जल्द प्रतिक्रिया देने और सभी सहायताओं के लिए मैं प्रशासन के प्रति शुक्रगुजार हूं. मैंने खुद को सेल्फ-क्वॉरंटाइन कर लिया है और डॉक्टर के सलाहनुसार दवाइयां ले रही हूं और बेहतर महसूस कर रही हूं.'
यह भी पढ़ें: धर्मेंद्र का किसानों के लिए छलका दर्द, Tweet कर कही ये बात
इस पोस्ट में नीतू कपूर (Neetu Kapoor) ने आगे लिखा, 'आप सभी के प्यार और समर्थन के लिए मैं बहुत आभारी हूं. कृपया सुरक्षित रहें, मास्क पहनें और उचित दूरी बनाए रखें.' बता दें कि नीतू कपूर चंडीगढ़ में अपनी आने वाली फिल्म 'जुग जुग जियो' की शूटिंग कर रही थी और इसी दौरान 4 दिसंबर को खबरें सामने आने लगीं कि वह, फिल्म में उनके सह-कलाकार वरुण धवन, निर्देशक राज मेहता कोविड पॉजिटिव हैं. इन दिनों बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री पर कोरोना का कहर है. एक्ट्रेस कृति सैनन भी कोरोना पॉजिटिव आई हैं.
Source : News Nation Bureau