/newsnation/media/post_attachments/images/2021/06/03/neeti-37.jpg)
नीति मोहन ने बेटे को दिया जन्म( Photo Credit : फोटो- @neetimohan18 Instagram)
बॉलीवुड की जानी-मानी सिंगर नीति मोहन (Neeti Mohan) और उनके पति, अभिनेता निहार पांड्या के घर नन्हा मेहमान आ गया है. नीति मोहन (Neeti Mohan) ने गुरुवार को एक इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए यह खबर शेयर की. नीति मोहन (Neeti Mohan) ने गर्भावस्था के दिनों की फोटो को शेयर किया. फोटो में पति निहार उनके माथे पर किस करते नजर आ रहे हैं. नीति मोहन (Neeti Mohan) ने कैप्शन में लिखा, 'हमारा परिवार, निहार और मैने कल हमारे बेबी बॉय का स्वागत किया. इस छोटे से बच्चे को अपनी बाहों में पकड़ना अब तक का सबसे असली एहसास है. हम बहुत खुश हैं. आप सभी के प्यार और शुभकामनाओं के लिए सभी को धन्यवाद.'
यह भी पढ़ें: सलमान-KRK की लड़ाई में अपना नाम आने से भड़के गोविंदा, कही ये बात
नीति मोहन (Neeti Mohan) की पोस्ट पर टिप्पणी करते हुए, गायिका श्रेया घोषाल, हर्षदीप कौर, असीस कौर, जोनिता गांधी, संगीतकार विशाल ददलानी, दक्षिण अभिनेता अल्लू सिरीश और कई उद्योग सहयोगियों, प्रशंसकों ने उन्हें बधाई दी और नवजात शिशु को आशीर्वाद दिया. बता दें कि हाल ही में श्रेया घोषाल ने भी बेटे को जन्म दिया है. प्लेबैक सिंगर श्रेया घोषाल (Shreya Ghoshal) ने बेटे का नाम देवयान मुखोपाध्याय रखा है. श्रेया ने बेटे की पहली तस्वीर भी फैंस के साथ शेयर की है.
वहीं निहार पांड्या ने भी बुधवार की रात को एक इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए इस खबर को साझा किया. निहार पांड्या ने लिखा, "मेरी खूबसूरत पत्नी ने मुझे लिटिल बॉय को वह सब कुछ सिखाने का मौका दिया है जो मेरे पिता ने मुझे सिखाया है. वह हर दिन मेरे जीवन में अधिक से अधिक प्यार भर देती है. सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि नीति और हमारा बेबी दोनों स्वस्थ हैं और ठीक है. हाथ जोड़कर, मोहन और पांड्या ईमानदारी से भगवान का धन्यवाद करते हैं. आप सभी का धन्यवाद.' गायिका नीति मोहन और अभिनेता निहार पांड्या ने साल 2019 में हैदराबाद में शादी रचाई थी. दोनों की शादी ताज फलकनुमा पैलेस में हुई थी.
HIGHLIGHTS
- नीति मोहन और निहार पांड्या के घर हुआ बेटे का जन्म
- नीति ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए फैंस को ये खुशखबरी दी
- नीति मोहन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं