Advertisment

'गोल्ड' ब्वॉय नीरज चोपड़ा अपने फेवरेट एक्टर से मिले, किन बातों को आपस में किया शेयर, जानिए यहां

रणदीप हुड्डा संग नीरज चोपड़ा गोल्ड बॉय की खास मुलाकात

author-image
Vaishnavi Dwivedi
New Update
NEERAJ CHOPRA

NEERAJ CHOPRA( Photo Credit : News Nation)

Advertisment

नीरज चोपड़ा अब ये नाम किसी भी पहचान का मोहताज नहीं है. इस नाम के दिवाने करोड़ो है. करोड़ो ही क्यों पूरा देश है .देश के लाल ने ऐसा काम ही किया है.जापान में हुए टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड लाके वीर सपूत ने ना सिर्फ अपनी मॉ को बल्कि भारत मॉ को भी गौरवान्वित होने का लम्हा दिया है. आज देश के सभी नागरिक को नीरज पर गर्व है. वीर सपूत ने  जापान टोक्यो ओलंपिक में देश का सम्मान बढ़ाकर सभी को सौभाग्शाली होने का मान दिया है. जेवलिन थ्रो में गोल्ड मेडल लाने वाले नीरज चोपड़ा  इकलौते खिलाड़ी हैं. जिन्हे यह मेडल मिला. साथ ही अब  देश का अभिमान बने नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) का भारत वापस आते ही खूब सम्मान हुआ था. और कई सारे इंटरव्यू में ये बात सामने आई थी कि नीरज चोपड़ा  बॉलीवुड के मशहूर एक्टर रणदीप हुड्डा (Randeep Hooda) को बहुत ज्यादा ही पसंद करते हैं. इसके साथ ही उनकी सारी की सारी फिल्में भी नीरज चोपड़ा ने देख रखी  हैं. यही कारण कि नीरज चोपड़ा और रणदीप हुड्डा (Neeraj Chopra and Randeep Hooda) ने  खास मुलाकात की जिसमें  दोनों ही काफी खुश नजर आए. आपको बतादें रणदीप हुड्डा ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर नीरज चोपड़ा के साथ खूबसूरत तस्वीर शेयर की है. और उनका यह  कैप्शन हरियाणवी भाषा में है .जो खूब सुर्खियों में  है. साथ ही नीरज और रणदीप की इस तस्वीर को बहोत ज्यादा ही पसंद किया जा रहा है. लाखों की तदाद में लाइक और कमेंट की बौछार की जा रही है.और तेजी से इस पोस्ट को खूह वायरल किया जा रहा है.

यह भी देखें:फैंस पर चढ़ा सलमान और कैटरीना का सुरूर

 रणदीप हुड्डा ने इस खास मुलाकात की खूबसूरत पिक्चर  शेयर कर लोगो का दिल भी जीत लिया है.इस तस्वीर में रणदीप और नीरज दोनों ही काफी खुश नजर आ रहे हैं. लेकिन इस तस्वीर से ज्यादा इस पर लिखा कैप्शन सुर्खियां बटोर रहा है. रणदीप ने यह फोटो शेयर करने के साथ लिखा – कसुता मानस. नयुए धूम्मा सा ठाणदा रह(जबरदस्त इंसान जो हमेशा ऐसे ही देश को आगे ले जाने वाले काम करेगा). आपको बतादें इसके अलावा रणदीप ने कहा कि ऊंचाई पर पहुंचने के बाद एक इंसान कहा जाता है? येसवाल बेहद कम लोगों से ही पूछा जाता है और बहुत कम लोगों के पास इसका जवाब होता है. लेकिन नीरज  चोपड़ा से मिलने के बाद लगता है आप ये करते हो.इसके साथ ही नीरज चोपड़ा ने अपने हर इंटरव्यू में रणदीप हुड्डा का जिक्र जरुर किया है. रणदीप के बोलने का अंदाज नीरज को काफी पसंद है.साथ ही उनकी फिल्में सभी कुछ नीरज पसंद करतें  है.एक इंटरव्यू  के दौरान नीरज चोपड़ा से पूछा गया कि कौन हीरो उनकी बायोपिक में लीड रोल  प्ले कर सकता है. तभी नीरज ने रणदीप हुड्डा का ही नाम तुरंत  लिया था.

  • HIGHLIGHTS
  • 'गोल्ड' ब्वॉय नीरज चोपड़ा से मिले एक्टर रणदीप हुड्डा
  •  रणदीप हुड्डा ने इस खास मुलाकात की खूबसूरत पिक्चर शेयर की
  • रणदीप हुड्डा का हरियाणवी कैप्शन सुर्खियां बटोर रहा है

Source : News Nation Bureau

neeraj copra win Neeraj Chopra Mother randeep-hooda Neeraj javelin
Advertisment
Advertisment
Advertisment