Photo : जब 63 साल की Neena Gupta ने अपनाया 29 साल की Alia Bhatt का लुक, हो गया 'ब्लास्ट'!

एक्ट्रेस नीना गुप्ता फिलहाल अपनी फिल्म 'ऊंचाई' को लेकर खूब चर्चा में बनी हुईं हैं. जिसमें उनके साथ इंडस्ट्री के कई दिग्गज कलाकार दिखने वाले हैं.

एक्ट्रेस नीना गुप्ता फिलहाल अपनी फिल्म 'ऊंचाई' को लेकर खूब चर्चा में बनी हुईं हैं. जिसमें उनके साथ इंडस्ट्री के कई दिग्गज कलाकार दिखने वाले हैं.

author-image
Pallavi Tripathi
एडिट
New Update
Neena Gupta

Neena Gupta latest look on Uunchai film sceening( Photo Credit : Social Media)

एक्ट्रेस नीना गुप्ता फिलहाल अपनी फिल्म 'ऊंचाई' को लेकर खूब चर्चा में बनी हुईं हैं. जिसमें उनके साथ इंडस्ट्री के कई दिग्गज कलाकार दिखने वाले हैं. स्टारकास्ट बीते दिन फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग पर दिखाई दी. लेकिन फिलहाल वो अपने लुक को लेकर चर्चा में आ गई हैं. जिसे 29 साल की आलिया भट्ट के लुक से कंपेयर किया जा रहा है. उनकी तस्वीरें इंस्टाग्राम पेज से वायरल हो रहीं हैं. वहीं, लोग तरह-तरह की प्रतिक्रिया देते नजर आ रहे हैं. 

Advertisment

यह भी पढ़ें- Uunchai : Neena Gupta ने Anupam Kher का इनसाइड सीक्रेट किया रिवील, आप भी जानें

नीना के लेटेस्ट लुक की बात करें, तो एक्ट्रेस हाल ही में व्हाइट कलर की साड़ी में दिख रहीं हैं. जिस पर ब्लैक कलर की लाइन बनी हुई है. इसके साथ उन्होंने ब्लैक ब्लाउज स्टाइल किया हुआ है. वहीं, नेकपीस और बन के साथ उन्होंने अपने लुक को पूरा किया है. उनका लुक दिखने में बेहद प्यारा लग रहा है. जो एक्ट्रेस ने फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग के लिए ही लिया था.

अब अगर आप आलिया के उस लुक पर नजर डालेंगे, जो उन्होंने अपनी फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' के प्रमोशन के दौरान लिया था. तो पाएंगे कि उनकी साड़ी भी बिल्कुल वैसी ही है. इसके साथ उन्होंने स्टेटमेंट ईयरिंग्स और बन स्टाइल किया है. उनका लुक उस दौरान काफी वायरल हुआ था. 

बता दें कि नीना ने भले आलिया जैसा ही लुक लिया हो, लेकिन ये लुक उन पर लोगों को काफी ज्यादा पसंद आ रहा है. कमेंट्स सेक्शन में सोशल मीडिया यूजर्स ने तारीफों की बारिश कर डाली है. साथ ही उनकी पोस्ट पर अब तक हजारों लाइक्स भी आ गए हैं. आपको बताते चलें कि उनकी ये अपकमिंग फिल्म 'ऊंचाई' 11 नवम्बर, 2022 को पर्दे पर रिलीज होने वाली है. जिसमें उनके साथ सारिका, परिणीति चोपड़ा, अमिताभ बच्चन, अनुपम खेर, डैनी डेन्जोंग्पा, बोमन ईरानी उनके साथ लीड रोल में दिखने वाले हैं.

HIGHLIGHTS

  • 'ऊंचाई' की स्क्रीनिंग पर नीना गुप्ता ने लिया ऐसा लुक
  • लोगों ने आलिया भट्ट के लुक से कर डाला कंपेयर
  • फिर भी जमकर हो रही तारीफ

Source : Pallavi Tripathi

Neena Gupta uunchai uunchai amitabh bachchan Neena Gupta latest look on Uunchai film sceening Neena Gupta latest look Uunchai film sceening
Advertisment