Uunchai : Neena Gupta ने Anupam Kher का इनसाइड सीक्रेट किया रिवील, आप भी जानें

नीना गुप्ता जल्द ही फिल्म 'ऊंचाई' में दिखने वाली हैं. जिसमें उनके साथ कई सीनियर कलाकार दिखाई देंगे.

नीना गुप्ता जल्द ही फिल्म 'ऊंचाई' में दिखने वाली हैं. जिसमें उनके साथ कई सीनियर कलाकार दिखाई देंगे.

author-image
Pallavi Tripathi
New Update
anupam kher with neena gupta

Neena Gupta makes fun off Anupam Kher( Photo Credit : Social Media)

नीना गुप्ता जल्द ही फिल्म 'ऊंचाई' में दिखने वाली हैं. जिसमें उनके साथ कई सीनियर कलाकार दिखाई देंगे. को-स्टार्स की इस लिस्ट में अमिताभ बच्चन, अनुपम खेर, बोमन ईरानी, सारिका, डैनी डेन्जोंगपा, नफीसा अली, परिणीति चोपड़ा का नाम शामिल है. कलाकार फिल्म के प्रमोशन के लिए जगह-जगह पहुंच रहे हैं. इसी तरह एक्टर्स 'द कपिल शर्मा शो' में भी पहुंचे थे. लेकिन इस बीच बातों ही बातों में नीना गुप्ता ने अनुपम खेर से जुड़ा इनसाइड सीक्रेट रिवील कर दिया. जो इस समय चर्चा में आ गया है. 

Advertisment

शो में देखा जा सकता है कि सबसे पहले कपिल शर्मा कलाकारों का स्वागत करते हैं. जिसके बाद कहते हैं, 'जो कहावत बहुत समय से चली आ रही है कि महिलाएं तैयार होने में ज्यादा समय लेती हैं, उसे नीना और सारिका जी ने आज तोड़ दिया. वे बोमन और अनुपम जी से पहले तैयार होकर बैक स्टेज आ गई थी.'

जिस पर पहले तो सभी हंसने लगते हैं. फिर नीना कहती हैं, "उन्हें तैयार होने में ज्यादा समय लगता है क्योंकि अनुपम सर को अपना हेयर स्टाइल भी सेट करना पड़ता है." वहीं, अनुपम भी इस पर चुटकी लेते हुए जवाब देते हैं, "हां बहुत दिनों से मेरे बाल बिखरे पड़े थे, लेकिन आज बीच की मांग निकालकर सेट किया है." 

इस दौरान की वीडियो क्लिप भी वायरल हो रही है. जिसमें आगे कपिल मजाक करते दिखाई पड़ते हैं. वो कहते हैं, "आप सभी हाल ही में माउंट एवरेस्ट पर गए थे. इतनी ऊंचाई पर जाने के बाद, 'द कपिल शर्मा शो' में आकर आपको कैसा लग रहा है? इतनी ऊंचाई पर तो आपको चक्कर आ रहे होंगे?" जिस पर मजाक करते हुए अनुपम कहते हैं, "नहीं ऊंचाई पर जाने के बाद जमीन पर आना जरूरी होता है." इसके बाद शो के दूसरे कैरेक्टर से अनुपम मजाक करते दिखाई पड़ते हैं. आपको बताते चलें कि उनकी ये फिल्म 'ऊंचाई' 11 नवम्बर, 2022 को पर्दे पर रिलीज होने वाली है.

HIGHLIGHTS

  • 'ऊंचाई' के प्रमोशन के लिए द कपिल शर्मा शो में पहुंचे कलाकार
  • नीना गुप्ता ने उड़ाई अनुपम खेर की खिल्ली!
  • अनुपम ने भी एक्ट्रेस के मजाक पर ली चुटकी

Source : News Nation Bureau

Neena Gupta the kapil sharma show uunchai neena gupta teases anupam kher Uunchai release date Uunchai starcast
Advertisment