logo-image

कंगना रनौत को मिला NCW का साथ, कहा- शिवसेना विधायक की हो तुरंत गिरफ्तारी

इस विवाद में राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा (Rekha Sharma) ने कंगना को क्लीनचिट देते हुए कहा है कि शिवसेना विधायक प्रताप सरनाईक की तुरंत गिरफ्तारी होनी चाहिए

Updated on: 05 Sep 2020, 11:41 AM

नई दिल्ली:

बॉलीवुड की बेबाक एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) को अब राष्ट्रीय महिला आयोग का भी साथ मिल रहा है. बीते कुछ दिनों से शिवसेना बनाम कंगना रनौत का मुद्दा लगातार तूल पकड़ता जा रहा है. सोशल मीडिया के जरिए कंगना सभी को मुंहतोड़ जवाब भी दे रही हैं. वहीं अब इस विवाद में राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा (Rekha Sharma) ने कंगना को क्लीनचिट देते हुए कहा है कि शिवसेना विधायक प्रताप सरनाईक की तुरंत गिरफ्तारी होनी चाहिए. दरअसल, शिवसेना के विधायक प्रताप सरनाईक (Pratap Sarnaik) ने एक इंटरव्यू में कंगना रनौत दी है.

राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा (Rekha Sharma) ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'एएनआई के मुताबिक, शिवसेना के विधायक प्रताप सरनाईक ने एक इंटरव्यू में कंगना रनौत को धमकी दी है. सीपी मुंबई पुलिस उन्हें को तुरंत गिरफ्तार किया जाए. इस मामले को स्वत: संज्ञान लिया है..'

यह भी पढ़ें: SSR Live : सुशांत के घर पहुंची CBI, फॉरेंसिक टीम भी मौजूद

दरअसल शिवसेना के विधायक प्रताप सरनाईक (Pratap Sarnaik) ने ट्वीट करते हुए लिखा था, 'सांसद संजय राउत ने कंगना को नम्रता भरे शब्दों से समझा दिया है. अगर फिर भी वो यहां आती हैं तो हम उसका मुंह तोड़ देंगे. मैं गृह मंत्री से मांग करता हूं कि कंगना रनौत के खिलाफ राज द्रोह का केस दर्ज हो क्योंकि उन्होंने इंडस्ट्रियल और सेलिब्रिटी बनाने वाली मुंबई की पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर से तुलना की है.

यह भी पढ़ें: कंगना रनौत को लेकर महाराष्ट्र में महा-सियासत, अमृता फडणवीस ने कही ये बात

कंगना ने शुक्रवार को एक के बाद एक कई ट्वीट किए. कंगना ने अपने ट्वीट में लिखा, 'किसी के बाप का नहीं है महाराष्ट्र, महाराष्ट्र उसी का है जिसने मराठी गौरव को प्रतिष्ठित किया है. और मैं डंके की चोट पे कहती हूँ हॉ मैं मराठा हूँ ,उखाड़ो मेरा क्या उखाड़ोगे?'

इसके बाद दूसरा ट्वीट करते हुए कंगना ने लिखा, 'इनकी औक़ात नहीं है, इंडस्ट्री के सौ सालों में एक भी फ़िल्म मराठा प्राइड पे बनाई हो, मैंने इस्लाम डॉमिनेट इंडस्ट्री में अपनी जान और करीयर को दाओ पे लगाया, शिवाजी महाराज और रानी लक्ष्मीबाई पे फ़िल्म बनाई, आज महाराष्ट्र के इन ठेकेदारों से पूछो किया क्या है महाराष्ट्र केलिए ?'

आपको बता दें कि कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने मुंबई और मुंबई पुलिस पर एक बयान दिया, जिसमें उन्होंने मुंबई की तुलना पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) से कर दी और मुंबई पुलिस को पुलिस बल के नाम पर शर्मनाक धब्बा बता दिया था. जिसके बाद से बॉलीवुड की कई हस्तियों ने इस बात पर अपनी प्रतिक्रियाएं व्यक्त करने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया.