दीपिका, श्रद्धा, सारा को क्लीन चिट दिए जाने की बात सच नहीं : NCB

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) द्वारा शनिवार को मुंबई में दीपिका, श्रद्धा और करिश्मा से उनके उस व्हाट्सअप चैट पर घंटों पूछताछ की गई, जिनमें कथित तौर पर ड्रग्स को लेकर बात की गई थी

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) द्वारा शनिवार को मुंबई में दीपिका, श्रद्धा और करिश्मा से उनके उस व्हाट्सअप चैट पर घंटों पूछताछ की गई, जिनमें कथित तौर पर ड्रग्स को लेकर बात की गई थी

author-image
Akanksha Tiwari
New Update
deepika sara

NCB ने कहा, दीपिका, श्रद्धा, सारा को क्लीन चिट दिए जाने की बात सच नहीं( Photo Credit : फोटो- @saraalikhan95 @deepikapadukone Instagarm)

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने बुधवार को बॉलीवुड अभिनेत्रियों दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone), श्रद्धा कपूर और सारा अली खान (Sara Ali Khan) सहित अन्य किसी को भी क्लीन चिट दिए जाने की बात को सिरे से खारिज कर दिया है. इन सभी से अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत के मामले में सामने आए ड्रग एंगल को लेकर पूछताछ की जा रही है. एजेंसी ने इन्हें क्लीन चिट दिए जाने के दावों को झूठा बताया है.

Advertisment

यह भी पढ़ें: पायल घोष ने सोशल मीडिया पर 'फेक फेमिनिस्ट' को सुनाई खरी-खोटी, कहा- मैं भी एक बाप की...

एक मीडिया रिपोर्ट में हाल ही में यह दावा किया गया कि एनसीबी ने दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone), उनकी पूर्व मैनेजर करिश्मा प्रकाश, सारा, श्रद्धा सहित बाकियों को ड्रग्स से संबंधित मामले में क्लीन चिट दे दी है. इसी के मद्देनजर जांच एजेंसी ने अपनी टिप्पणी दी है.

यह भी पढ़ें: अमिताभ बच्चन ने किया 'ऑर्गन डोनर' बनने का ऐलान, कही ये बात

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) द्वारा शनिवार को मुंबई में दीपिका, श्रद्धा और करिश्मा से उनके उस व्हाट्सअप चैट पर घंटों पूछताछ की गई, जिनमें कथित तौर पर ड्रग्स को लेकर बात की गई थी. इसी दिन एनसीबी (NCB) ने सारा अली खान से भी पांच घंटे से अधिक समय तक पूछताछ की. नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने अपनी जांच के सिलसिले में शुक्रवार को अभिनेत्री रकुल प्रीत सिंह से भी चार घंटे तक पूछताछ की. हालांकि इनसे पूछताछ के बाद प्राप्त निष्कर्षों के बारे में एजेंसी ने अब तक कोई खुलासा नहीं किया है.

Source : IANS

Sara Ali Khan Deepika Padukone ncb Shraddha Kapoor
Advertisment