New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2020/09/30/payal-38.jpg)
पायल घोष का ट्वीट हुआ वायरल( Photo Credit : फोटो- @iampayalghosh Instagram)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
पायल घोष का ट्वीट हुआ वायरल( Photo Credit : फोटो- @iampayalghosh Instagram)
अभिनेत्री पायल घोष द्वारा डायरेक्टर, प्रोड्यूसर और राइटर अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) पर लगाए गए यौन शोषण की शिकायत पर आज फिल्ममेकर को पुलिस ने समन भेजा है. इसी बीच पायल का एक ट्वीट भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. इस ट्वीट में एक्ट्रेस पायल घोष (Payal Ghosh) ने सोशल मीडिया पर फेमिनिस्ट का दावा करने वाली एक्ट्रेसेस को खरी-खोटी सुनाई है. पायल ने अपने ट्वीट में लिखा, 'फेक फेमिनिस्ट, उनके दल्ले और उसके पूरे फैमली को रास्ते में नंगा नहीं उतारा तो मैं भी एक बाप की बेटी नहीं...'
यह भी पढ़ें: UNDP ने सोनू सूद को किया सम्मानित तो प्रियंका चोपड़ा ने ऐसे दी बधाई
Fake feminists, unke dalle or uske pure family ko raste mein nanga nahi Utari toh Main bhi ek baap Ki Beti nahi..,!!!!
— Payal Ghosh (@iampayalghosh) September 29, 2020
पायल घोष (Payal Ghosh) का यह ट्वीट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. बता दें कि पायल ने अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) पर साल 2014 में यौन शोषण करने का आरोप लगाया था. पायल के वकील ने बताया, 'दुष्कर्म, गलत संयम बरतने, गलत इरादे से बंदी बनाने, महिला की शीलता को ठेस पहुंचाने के आरोप में आरोपी के खिलाफ भारतीय संहिता की धारा 376(1), 354, 341, 342 के तहत मामला दर्ज किया गया है.
यह भी पढ़ें: अमिताभ बच्चन ने किया 'ऑर्गन डोनर' बनने का ऐलान, कही ये बात
बता दें पायल घोष ने मंगलवार को महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मुलाकात की थी. जिसके ठीक एक दिन बाद मुंबई पुलिस द्वारा कश्यप को समन जारी किया गया है. अभिनेत्री के साथ केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री रामदास अठावले और उनके वकील नितिन सतपुते भी थे. यह आरोप लगाते हुए कि अभिनेत्री के जीवन को खतरा है, उनके वकील ने राज्यपाल को पत्र सौंपकर पायल और खुद के लिए वाई श्रेणी की सुरक्षा की मांग की. वहीं अनुराग कश्यप के बारे में बात करें तो उनके सपोर्ट में पहली पत्नी आरती बजाज और दूसरी पत्नी कल्कि कोचलिन समेत कई एक्ट्रेसेस ने अपनी आवाज बुलंद की है. हुमा कुरैशी, तापसी पन्नू और ऋचा चड्ढा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए
अनुराग कश्यप का समर्थन किया है.
Source : News Nation Bureau