/newsnation/media/post_attachments/images/2022/09/30/national-award-68-22.jpg)
National Film Awards( Photo Credit : Social Media)
राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार (National Film Awards) हर कलाकार के लिए बेहद ही खास होता है, जिसे ये पुरस्कार दिया जाता है. वो खुद में बहुत गौरवान्वित महसूस करता है. वहीं 68वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार (National Film Awards) के विनर्स को आज सम्मानित किया जाएगा. राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार (National Film Awards) का आयोजन 30 सितंबर यानी आज किया जा रहा है. आयोजन के दौरान सूचना एवं प्रसारण मंत्री वहां मौजूद रहेंगे. आज के दिन कई साउथ और हिंदी फिल्में पुरस्कार अपने नाम करेंगी.
हम आपको विनर्स के बारे में जानकारी अपनी खबर के जरिए देंगे. वहीं कुछ रिपोर्ट से पता चला है कि इस बार साउथ फिल्मों का बोलबाला रहेगा. बता दें, इसी आयोजन में दिग्गज अदाकारा आशा पारेख को भी 'दादा साहेब फाल्के' अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा.
यह भी जानिए - फिल्म Bhediya का टीजर हुआ रिलीज, शिकार करते हुए नजर आए Varun Dhawan
बेस्ट पापुलर फिल्म- ताण्हाजी: द अनसंग वॉरियर
बेस्ट फीचर फिल्म- सोरारई पोटरू (तमिल)
बेस्ट एक्टर- अजय देवगन (ताण्हाजी: द अनसंग वॉरियर) और सूर्या (सोरारई पोटरू)
बेस्ट हिन्दी फिल्म- तुलसीदास जूनियर (आशुतोष गोवारिकर)
बेस्ट डायरेक्टर- केआर सचिदानंदन (मलयालम फिल्म एके अय्यप्पनम कोशियुम के लिए)
बेस्ट एक्ट्रेस- अपर्णा बालमुरली (सोरारई पोटरू)
बेस्ट गीतकार- मनोज मुन्तशिर (सायना)
बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर- बीजू मेनन (अय्यप्पनम कोशियुम)
बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस- लक्ष्मी प्रिया चंद्रमौली (शिवरंजिनियम इनुम सिला पेंगलम)
बेस्ट बुक ऑन सिनेमा- द लॉन्गेस्ट किस- किश्वर देसाई इसके लेखक हैं.
बेस्ट नरेशन 'वॉयस ओवर' अवॉर्ड- शोभा थरूर श्रीनिवासन- फिल्म 'रैप्सोडी ऑफ रेन- मॉनसून ऑफ केरल' के लिए
बेस्ट म्यूजिक डायरेक्शन- विशाल भारद्वाज (1232 किलोमीटर के लिए)
बेस्ट म्यूजिक डायरेक्शन (गीत)- थमन एस (अला वैकुंठपुरमुलु)
बेस्ट म्यूजिक डायरेक्शन (बैकग्राउंड म्यूजिक)- जीवी प्रकाश (सोरारई पोटरू)
बेस्ट नॉन-फीचर फिल्म- एना की गवाही (डांगी)
बेस्ट तेलुगु फिल्म- कलर फोटो
बेस्ट तमिल फिल्म- शिवरंजिनियुम इनुम सिला पेंगलु
बेस्ट कन्नड़ फिल्म- डोलु
मोस्ट फिल्म फ्रेंडली स्टेट- मध्य प्रदेश
मोस्ट फिल्म फ्रेंडली (विशेष उल्लेख)- उत्तराखंड और यूपी