नागा चैतन्य के पिता नागार्जुन का बेटे के तलाक पर छलका दर्द

साउथ की पॉपुलर जोड़ी नागा चैतन्य(Naga Chaitanya) और सामंथा रुथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu) का तलाक हो चुका है. तलाक के बाद से दोनों की राहें हमेशा के लिए अलग हो गई हैं.

author-image
Vaishnavi Dwivedi
New Update
Naga Chaitanya

Nagarjuna( Photo Credit : social media)

साउथ की पॉपुलर जोड़ी नागा चैतन्य(Naga Chaitanya) और सामंथा रुथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu)का तलाक हो चुका है. तलाक के बाद से दोनों की राहें हमेशा के लिए अलग हो गई हैं. तलाक के बाद नागा और सामंथा के रिएक्शन भी लोगों को पता चले थे, जिसमें नागा ने कहा था कि उन्होंने कहा था कि अलग होना सहित है. ये फैसला हम दोनों ने आपसी सहमति से लिया है. अगर वो खुश हैं तो मैं खुश हूं. इस परिस्थिति में तलाक लेना सही फैसला है. दोनों की जोड़ी टूटने के बाद फैंस भी काफी ज्यादा परेशान थे. वहीं तलाक के बाद ये कपल भी परेशान नजर आ रहा था. 

Advertisment

यह भी जानें -  शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा की एक्ट्रेस आरती जोशी ने साझा किए इंडस्ट्री के कई राज

आपको बता दें, लंबे समय बाद नागा के पिता नागार्जुन ने बेटे-बहू नागा चैतन्य और सामंथा के अलग होने पर अपने दिल की बात कहा है. के बारे में बात की. इंटरव्यू में एक्टर ने कहा कि मुझे मेरे बेटे पर गर्व है कि वह इस दौरान कितना शांत रहा. उन्हें एक भी शब्द बोलने के लिए उकसाया नहीं गया था.  हर पिता की तरह मैं उनको लेकर काफी चिंतित था लेकिन वो मेरे लिए अच्छा चिंतित थे जितना मैं उनके लिए था. वो मुझसे पूछते थे- आप ठीक हैं डैड? और मैं ये सोचता था कि ये तो मुझे पूछना चाहिए था.

Samantha Ruth Prabhu samantha divorce naga chaitanya Naga Chaitanya nagarjuna
      
Advertisment