मुनव्वर फारूकी ने बताया कि कैसे उनकी मां की तेजाब पीने से मौत हुई थी ? खुलासा करते वक्त फूट- फूट रो रहे थे कॉमेडियन

शो 'लॉक अप' लगातार खबरों में बना हुआ है. शो में इस बार मुनव्वर फारूकी (Munawwar Farooqui) ने अपना राज खोला है, जिसे सुनकर लोग हैरान हो गए हैं. उन्होंने लोगों से साझा किया कि कैसे उनकी मां ने हमेशा के लिए उनका साथ छोड़ दिया था.  

author-image
Vaishnavi Dwivedi
New Update
1609608989 munawarfaruqui twitter re

Munawwar Farooqui( Photo Credit : Social Media)

शो 'लॉक अप' लगातार खबरों में बना हुआ है. शो में इस बार मुनव्वर फारूकी ने अपना राज खोला है, जिसे सुनकर लोग हैरान हो गए हैं. उन्होंने लोगों से साझा किया कि कैसे उनकी मां ने हमेशा के लिए उनका साथ छोड़ दिया था.  उनका दर्द देखकर किसी के आंखों से आंसू नहीं रूके.  मुनव्वर के इस दर्दनाक खुलासा से सभी हैरान थे.  उन्होंने शो के दौरान ये बताया कि उनकी मां की मौत तेजाब पीने से हुई थी, जिसे बताते वक्त उनके आंसू नहीं रूक रहे थे.  मुनव्वर के फैंस को जब से ये बात पता चली वो उनका दिल खोलकर सपोर्ट कर रहे हैं. उनको प्यार दे रहे हैं. 

Advertisment

यह भी जानिए -  शादी के तुरंत बाद रणबीर कपूर और आलिया भट्ट कर रहे हैं अपना- अपना काम

आपको बताते चले कि मुनव्वर ने कहा, यह जनवरी 2007 में था जब मेरी दादी ने मुझसे कहा था कि 'तुम्हारी मां की तबीयत ठीक नहीं है'. मैंने उन्हें पेट दर्द के साथ चिल्लाते हुए देखा. तुरंत मैं उन्हें आपात स्थिति में ले गया और मुझे बताया गया कि उन्होंने तेजाब का सेवन किया है. मैं दंग रह गया. मैं अपनी माँ का हाथ पकड़े हुए था, तभी डॉक्टरों ने आकर कहा, 'उनका हाथ छोड़ दो क्योंकि वह अब नहीं रही.' पोस्टमॉर्टम के बाद, डॉक्टरों ने कहा कि उन्होंने 7-8 दिनों तक खाना नहीं खाया. मुझे यह भी एहसास हुआ कि मेरी माँ अपने विवाहित जीवन के 26 वर्षों में दुखी थी. उन्होंने आगे कहा, मेरे पापा उन्हें पीटते थे, मेरी माँ ने भी लोगों से कर्ज लिया था, लेकिन मेरे पिताजी हमेशा मस्ती करते थे लेकिन हमारी परवाह नहीं करते थे." मुनव्वर ने अपनी पत्नी के साथ अपने रिश्ते के बारे में भी बात की और कहा, "जो रिश्ता मेरा पहले था वह भी दर्द और पीड़ा से भरा था. मुझे गाली दी गई लेकिन मैंने कुछ भी साझा नहीं किया क्योंकि मैं कभी भी उसके प्रति अनादर नहीं दिखाना चाहता था.

lock upp Munawar Faruqui Mother Death Update munawar faruqui Son munawar faruqui married Munawar Faruqui
      
Advertisment