पहले से ही शादीशुदा और एक बच्चे के पिता हैं मुनव्वर फारूकी, सुनकर टूटा कईयों का दिल

कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी (Munawar faruqui) ने खुलासा करते हुए बताया कि वो पहले से ही शादीशुदा हैं.

author-image
Vaishnavi Dwivedi
New Update
Munawar Faruqui

Munawwar Farooqui( Photo Credit : Social Media)

कंगना रणौत (kangana ranaut)का रियलिटी शो लॉकअप (Lock Upp)काफी दिनों से चर्चा का विषय बना हुआ है. शो की पॉपुलैरिटी दिन- प्रतिदिन बढ़ती जा रही है. शो में सबसे ज्यादा ध्यान किसी ने खीचा है वो हैं मुनव्वर फारूकी (Munawar faruqui).  उनका गेम हर किसी को पसंद आ रहा है. शो में आए दिन किसी ना किसी सदस्य को बचने के लिए अपने राज खोलने पड़ रहे हैं, जिसे सुनने के बाद लोगों के होश उड़ गए हैं. वहीं हालही में मुनव्वर फारूकी (Munawar faruqui) ने जब अपना राज खोला तो सभी हैरान रह गए. वाकई यह लोगों के लिए हैरान करने वाला था. 

Advertisment

यह भी जानें -   किंग खान बच्चों को लेकर निकले सफर पर, तस्वीरें हो रही हैं वायरल

बताते चले कि कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी (Munawar faruqui)ने खुलासा करते हुए बताया कि वो पहले से ही शादीशुदा हैं. कॉमेडियन (Munawar faruqui)ने कहा कि उनकी शादी काफी छोटी उम्र में ही हो गई थी. साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि वह और उनकी पत्नी बीते 1.5 साल से एक- दूसरे से अलग रह रहे हैं. मुनव्वर ने बताया कि उनकी शादी का मामला कोर्ट में चल रहा है, इसलिए वह इस बारे में बात करने से बचते आए हैं. इसके बाद मुनव्वर ने जेल के सभी कैदियों को यह भी बताया कि वे अपने बेटे के लिए ये शो कर रहे हैं. ये सब कुछ सुनने के बाद लोगों (Munawar faruqui)के होश उड़ गए. वहीं एक्टर के प्यार में शो में सायशा शिंदे और अंजली पड़ गई थी. हालांकि मुनव्वर ने इस पर कुछ नहीं कहा. 

lock upp Anjali Arora munawar faruqui Son munawar faruqui married Munawwar Farooqui
      
Advertisment