/newsnation/media/post_attachments/images/2021/10/04/javed-akhtar-22.jpg)
जावेद अख्तर( Photo Credit : फोटो- Twitter)
बॉलीवुड के मशहूर गीतकार और लेखक जावेद अख्तर (Javed Akhtar) हमेशा ही अपने बयानों और ट्वीट्स की वजह से सुर्खियों में आ जाते हैं. एक बार फिर से जावेद अख्तर (Javed Akhtar) मुसीबतों में फंसते नजर आ रहे हैं. बीते दिनों जावेद अख्तर ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के खिलाफ टिप्पणी की थी, जिसके बाद से वह चर्चा में हैं. मुलुंड पुलिस ने गीतकार जावेद अख्तर के खिलाफ आरएसएस की तालिबान से तुलना करने वाले कथित बयान के लिए एक एफआईआर दर्ज की है. ये एफआईआर मुंबई के एक वकील ने मुलुंड पुलिस स्टेशन में दर्ज करवाई है.
यह भी पढ़ें: चाइल्ड एक्टर से लेकर एस्पायरिंग निर्देशक तक, ऐसा रहा आर्यन खान का सफर
Mumbai | Mulund Police has registered a non-cognizable offense against lyricist Javed Akhtar for his alleged statement comparing RSS with Taliban. The complaint was filed by a lawyer.
— ANI (@ANI) October 4, 2021
बता दें कि जावेद अख्तर (Javed Akhtar) ने बीते महीने आरएसएस के खिलाफ बयान दिया था. इस इंटरव्यू में जावेद अख्तर ने आरएसएस की तालिबान के बीच समांताएं बताई थीं. उनके इसी बयान के बाद काफी बवाल हुआ था और सोशल मीडिया पर भी लोगों ने उन्हें ट्रोल किया था. इस मामले में एफआईआर दर्ज करवाने वाले वकील ने कहा, 'मैंने पहले जावेद अख्तर को कानूनी नोटिस भेजा था और उनसे अपनी टिप्पणी पर माफी मांगने को कहा था, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया. अब, मेरी शिकायत पर उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है.'
जावेद अख्तर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और समसामयिक मुद्दों पर हमेशा अपनी राय रखते रहते हैं. जावेद अख्तर को अपने बेबाक अंदाज की वजह से अक्सर ट्रोलिंग का भी सामना करना पड़ता है.
HIGHLIGHTS
- जावेद अख्तर अक्सर अपने बयानों की वजह से सुर्खियों में रहते हैं
- जावेद अख्तर हर मुद्दे पर अपनी राय रखते हैं