ऋतिक रोशन को क्राइम ब्रांच ने भेजा समन, कंगना से जुड़ा है मामला

ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan द्वारा चार वर्ष पहले दर्ज करवाए गए अभिनेत्री कंगना रनौत से जुड़े मामले को अपराध खुफिया इकाई के पास स्थानांतरित कर दिया गया था

author-image
Akanksha Tiwari
New Update
kangana

ऋतिक रोशन को क्राइम ब्रांच ने भेजा समन( Photo Credit : फोटो- @KanganaTeam Twitter)

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) के साथ विवाद मामले में ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) को मुंबई पुलिस क्राइम ब्रांच ने समन भेजा है. ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) को शनिवार 27 फरवरी को अपना बयान दर्ज करवाने के लिए मुंबई क्राइम ब्रांच आने के लिए कहा है. बीते साल के आखिर में ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan द्वारा चार वर्ष पहले दर्ज करवाए गए अभिनेत्री कंगना रनौत से जुड़े मामले को अपराध खुफिया इकाई के पास स्थानांतरित कर दिया गया था. ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) ने 2016 में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई थी जिसमें कहा था कि एक व्यक्ति उनके नाम पर एक ई-मेल आईडी का इस्तेमाल करके अभिनेत्री कंगना रनौत से कथित तौर पर बात करता है.

Advertisment

यह भी पढ़ें: नेहा कक्कड़ ने की उत्तराखंड हादसे में लापता मजदूर के परिवार की मदद

इस शिकायत के संबंध में मामला बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स के साइबर पुलिस थाने में दर्ज किया गया था. बता दें कि जब ये मामला अपराध खुफिया इकाई के पास स्थानांतरित किया गया था तो उस वक्त कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने ट्वीट कर लिखा था, 'उसकी कहानी फिर से शुरू हो गई. हमारे ब्रेकअप और उसके तलाक के कितने साल हो चुके हैं लेकिन वह आगे बढ़ने से इनकार कर रहा है. किसी भी महिला को डेट करने से मना करता है. बस जैसी ही मैं अपनी पर्सनल लाइफ में कुछ उम्मीद पाने के लिए साहस जुटाती हूं तो वह फिर से वही नाटक शुरू कर देता है. ऋतिक रोशन कब तक रोएगा एक छोटे से अफेयर के लिए.'

यह भी पढ़ें: भीड़ में हुई दीपिका पादुकोण के बैग को खींचने की कोशिश, Video हुआ वायरलpublive-image

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) के काम की बात करें तो अब वह एक नई इंडस्ट्री में कदम रखने वाली हैं. इस बात की जानकारी कंगना ने सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर करते हुए फैंस के साथ शेयर की थी. कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने अपने ट्वीट में बताया कि वो अब फूड एंड बेवरेज इंडस्ट्री में कदम रख रही हैं. कंगना अपना पहला कैफे और रेस्त्रां मनाली में बनाने वाली हैं. कंगना के फिल्मी करियर की बात करें तो जल्द ही उनकी फिल्म 'थलाइवी' (Thalaivi) रिलीज होने वाली है. इस फिल्म में कंगना रनौत (Kangana Ranaut) तमिलनाडु की दिवंगत मुख्यमंत्री जे जयललिता के किरदार को बड़े पर्दे पर दिखाने वाली हैं. इसके अलावा कंगना रनौत (Kangana Ranaut) फिल्म 'धाकड़' और 'तेजस' में भी अपने अभिनय का जलवा भी दिखाएंगी.

Source : News Nation Bureau

Kangana Ranaut Hrithik vs Kangana Hrithik Roshan
      
Advertisment