/newsnation/media/post_attachments/images/2023/09/15/mrunal-thakur-49-46.jpg)
Jawan( Photo Credit : Social Media)
शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' (Jawan) बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई कर रही है. एटली निर्देशित इस फिल्म ने दुनिया भर में 600 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की है. साथ ही, अब जवान लहर में मशहूर हस्तियां भी शामिल हो गई हैं और कैसे. कीर्ति सुरेश के बाद, मृणाल ठाकुर (Mrunal Thakur) चालेया पर थिरकीं और यह वाकई में बेहद शानदार था. वीडियो को एक्टर मीत मुखी ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. रील्स में मृणाल और मीत मुखी को चालेया का हुक स्टेप करते देखा जा सकता है.
आपको बता दें कि, मीत मुखी ने पूरी रात शूटिंग के बावजूद वीडियो बनाने के लिए 'सीता रामम' एक्ट्रेस को धन्यवाद दिया. उन्होंने लिखा, “सबसे प्यारी मृणाल ठाकुर दी के साथ पैक-अप रील के बाद. बहुत बहुत धन्यवाद, मृणाल दी, पूरी रात शूटिंग के बाद आपने मेरे साथ एक रील बनाई, आप सच में बहुत प्यारी हैं और मुझे उम्मीद है कि मैं जल्द ही आपके साथ काम करूंगा, मुझे आपकी याद आएगी दी."
बुधवार को शेयर की गई इंस्टाग्राम रील्स में कीर्ति सुरेश को एटली की पत्नी प्रिया के साथ चालेया पर डांस करते देखा जा सकता है. क्लिप की शुरुआत दोनों के तेज धुनों पर थिरकने से होती है. अंत में, एटली एक और प्रेजेंस दर्ज कराते हैं. कीर्ति ने वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, "सिर्फ मनोरंजन के लिए! अंत न चूकें (कभी-कभी मैं बहुत ज्यादा उत्साहित हो जाती हूं)." वीडियो पर वरुण धवन और सान्या मल्होत्रा ने भी रिएक्ट किया.
यह भी पढ़ें - Bigg Boss 17 first promo: इस बार बिग बॉस के दिखेंगे तीन अवतार, नए लुक में नजर आए सलमान खान
सॉन्ग 'चालेया' में शाहरुख खान और नयनतारा हैं. इस ट्रैक की रचना अनिरुद्ध रविचंदर ने की है. साथ ही, गाने के हिंदी वर्जन में अरिजीत सिंह और शिल्पा राव ने अपनी आवाज दी है.