Mrunal Thakur Cannes Look: कान्स में बेहद ग्लैमरस दिखीं साउथ की 'सीता', ब्लैक ड्रेस में दिए किलर पोज

इन दिनों फ्रांस में कान्स फिल्म फेस्टिवल (Cannes Film Festival) बड़े ही जोरो शोरों से चल रहा है. कान्स फिल्म फेस्टिवल (Cannes Film Festival) 16 मई से 27 मई तक चलने वाला है.

author-image
Divya Juyal
एडिट
New Update
Mrunal Thakur Cannes Look

Cannes 2023( Photo Credit : Social Media)

Cannes Film Festival 2023: इन दिनों फ्रांस में कान्स फिल्म फेस्टिवल (Cannes Film Festival) बड़े ही जोरो शोरों से चल रहा है. कान्स फिल्म फेस्टिवल (Cannes Film Festival) 16 मई से 27 मई तक चलने वाला है. इस ग्रैंड इवेंट में पहले दिन सारा अली खान, ईशा गुप्ता और उर्वशी रौतेला जैसे कई सारे स्टार्स ने शिरकत की और अपने स्टाईल स्टेटमेंट से सभी का दिल जीत लिया. आज कान्स फिल्म फेस्टिवल का दूसरा दिन है. साथ ही एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर भी कान्स में अपना डेब्यू करने जा रही हैं. जहां से एक्ट्रेस ने अपने लुक की तस्वीरें शेयर की हैं. 
Advertisment
 
आपको बता दें कि,  एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से अपने लुक की झलकियां शेयर की है. इन तस्वीरों में एक्ट्रेस बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं. मृणाल ठाकुर ने लग्जरी क्लोदिंग ब्रांड Verandah की मोनोकिनी ड्रेस पहनी हुई है. उन्होंने इसे लेबल ध्रुव कपूर की शिमरी जैकेट के साथ पेयर किया है. एक्ट्रेस ने शीयर जालीदार पैन्ट्स भी पहनी हुई थी जो उसी ब्रांड की थी. मृणाल ठाकुर ने अपने लुक को ब्रांड VANDALS के डैंगलर्स इयरिंग्सेस से पूरा किया. निश्चित रूप से, मृणाल ठाकुर कान्स 2023 में अपने बोल्ड और शानदार लुक से ध्यान आकर्षित करने में कामयाब रही हैं. उनका यह लुक सभी को बेहद स्टनिंग लगा. 
 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Mrunal Thakur (@mrunalthakur)

 
 
कान्स 2023 की बात करें तो, इस साल ये फेस्टिवल काफी रोमांचक है क्योंकि भारत से कई हस्तियां इसका हिस्सा हैं. कल ही हमने ईशा गुप्ता (Esha Gupta), मानुषी छिल्ल (Manushi Chillar), सारा अली खान (Sara Ali Khan) और अन्य को अपना डेब्यू करते देखा. आज मृणाल ठाकुर (Mrunal Thakur) की बारी हैं और उन्होंने भी अपने लुक से सभी को इंप्रेस कर दिया. 
 

manushi chillar latest bollywood updates Cannes 2023 images Entertainment News Esha Gupta Cannes 2023 date bollywood movies Cannes 2023 videos Cannes 2023 Mrunal Thakur Bollywood news and gossip Sara Ali Khan Cannes 2023 pictures Cannes New Bollywood News
      
Advertisment