Moving In With Malaika: Farah Khan से बात करते हुए मलाइका हुई इमोशनल, कहा ये 

टेलीविजन हस्ती मलाइका अरोड़ा अक्सर किसा ना किसी वजह से चर्चा का विषय बनी रहती हैं.

टेलीविजन हस्ती मलाइका अरोड़ा अक्सर किसा ना किसी वजह से चर्चा का विषय बनी रहती हैं.

author-image
Divya Juyal
New Update
dyn asset 17

Malaika Arora( Photo Credit : Social Media)

टेलीविजन हस्ती मलाइका अरोड़ा अक्सर किसी ना किसी वजह से चर्चा का विषय बनी रहती हैं. साथ ही अब एक्ट्रेस का एक नया शो जल्द ही आने वाला है. मलाइका के आने वाले शो का नाम है 'मूविंग इन विद मलाइका', जिसकी एक्ट्रेस ने आज एक वीडियो क्लिप भी जारी की है. बता दें कि, सोशल मीडिया पर शेयर की हुई इस वीडियो क्लिप में फराह खान और करीना कपूर खान को भी देखा जा सकता है. इसके अलावा, एक्ट्रेस वीडियो में अपने निजी जीवन के बारे में भी बात करते हुए देखी जा सकती हैं.

Advertisment

आपको बता दें कि, आने वाली शो की वीडियो शेयर करने के साथ मलाइका ने कैप्शन में लिखा. "यह मेरे लिए समय है कि मैं आप सभी को आने दूं, क्या मैं अपने गार्ड को नीचे आने दूंगी? #HotstarSpecials #MovingInWithMalaika की स्ट्रीमिंग 5 दिसंबर सोमवार से गुरुवार रात 8 बजे केवल DisneyPlusHotstar पर शुरू हो रही है.” मलाइका के इस पोस्ट पर कई सारे लोगों ने उन्हें शुभकामनाएं दीं. इसमें डिनो मोरिया, अनुषा दांडेकर और अन्य कई लोगों के नाम शामिल हैं.

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Malaika Arora (@malaikaaroraofficial)

इसके अलाावा, क्लिप में करीना को भी अपनी बेस्ट फ्रेंड के बारे में बताते हुए देखा जा सकता है. वीडियो में करीना कहती हैं, "मुझे लगता है कि वह मजाकिया, हॉट, सुंदर है और वह रॉक सॉलिड है, देखते हैं कि क्या वह अपनी सुरक्षा कम करती है." मलाइका को एक बड़ी सभा से बात करते हुए भी देखा गया, जिनमें उनकी बहन अमृता भी शामिल थीं. 

वीडियो क्लिप में, जब मलाइका ने फराह खान से अपने जीवन के कुछ फैसलों के बारे में बात की तो उनकी भी आंखों में आंसू आ गए. उन्होंने कहा, "मैंने अपने जीवन में जो भी फैसले लिए हैं, वह पूरी तरह से इसके लायक है. मैं खुश हूं" फराह ने उन्हें दिलासा देते हुए कहा, "अरे, तुम रोते हुए भी खूबसूरत लगती हो."

यह भी पढ़ें - सलमान खान ने शेयर किया 'किसी का भाई किसी की जान' से नया लुक, फैंस करने लगे SRK से तुलना

इस बीच, मलाइका की लव लाइफ के बारे में बात करें तो, वह फिलहाल एक्टर अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) को डेट कर रही हैं. एकट्रेस की पहले एक बार शादी हो चुकी है. उनकी शादी 1998 में अरबाज खान से हुई थी, जिसके बाद 2017 में उन्होंने अपने रास्ते अलग करने का फैसला कर लिया. दोनों का एक बेटा भी है, जिसका नाम अरहान है. 

news-nation Malaika Arora Arjun Kapoor Arbaaz khan न्यूज़ नेशन news nation live tv moving in with malaika moving in with malaika release date moving in with malaika streaming platform arbaaz khan girlfriend"
      
Advertisment