सलमान खान ने शेयर किया 'किसी का भाई किसी की जान' से नया लुक, फैंस करने लगे SRK से तुलना

किसी का भाई किसी की जान का निर्देशन फरहाद सामजी (Farhad Samji) ने किया है.

किसी का भाई किसी की जान का निर्देशन फरहाद सामजी (Farhad Samji) ने किया है.

author-image
Shubhrangi Goyal
New Update
सलमान खान

सलमान खान( Photo Credit : social media)

सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) कई दिनों से अपनी फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' को लेकर चर्चा में थे. अब आखिरकार फिल्म की शूटिंग पूरी हो गई. सलमान खान ने खुद इस बात का ऐलान किया है. साथ ही फिल्म का फर्स्ट लुक सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है. ट्विटर और इंस्टाग्राम दोनों जगह सलमान ने  फिल्म का नया लुक शेयर किया है. सलमान ने लिखा, शूटिंग खत्म, किसी का भाई किसी की जान # ईद 2023. सलमान के फैंस ने फोटो शेयर करते हुए कमेंट्स की बौछार कर दी. कॉमेडियन सुगंधा एस मिश्रा ने हार्ट इमोजी के साथ फोटो पर रिएक्ट किया है. संगीतकार विशाल मिश्रा ने कमेंट किया, ''ओजी. 

Advertisment

वहीं सलमान के एक फैन ने लिखा, 'ये लुक वायरल होने वाला है.' एक अन्य प्रशंसक ने लिखा, "इस्ट या वेस्ट, सलमान सर इज द बेस्ट". भाई की झलक सबसे अलग. वहीं कुछ यूजर्स ने सलमान के इस नए लुक की तुलना शाहरुख खान से की है. यूजर ने लिखा, 'हर कोई शाहरुख को कॉपी नहीं कर सकता.'' किसी का भाई किसी की जान का निर्देशन फरहाद सामजी (Farhad Samji) ने किया है. फिल्म में वेंकटेश दग्गुबाती, पूजा हेगड़े, पलक तिवारी, राघव जुयाल और शहनाज गिल हैं. यह फिल्म 2023 में रिलीज होने वाली है. यह सलमान खान फिल्म्स के बैनर तले सलमान की मां सलमा खान द्वारा समर्थित है.

ये भी पढ़ें-Viral Video: करण सिंह ग्रोवर ने बेटी संग समय बिताने के लिए किया ये काम, देखें वीडियो  

अंतिम के बाद नहीं की कोई फिल्म

फोटो में, सलमान ने काले रंग की टी-शर्ट और काली पैंट के साथ एक काली जैकेट पहनी हुई है. उन्होंने अपने लुक को ब्लैक सनग्लासेस से एक्सेसराइज किया और खुलकर पोज दिए हैं. यह तस्वीर एक डांस सीक्वेंस के बीच की लग रही है क्योंकि कई बैकग्राउंड डांसर उनके आसपास नजर आ रहे हैं. सलमान को आखिरी बार अंतिम: द फाइनल ट्रुथ में अभिनेता, बहनोई आयुष शर्मा के साथ देखा गया था. उन्होंने चिरंजीवी के गॉडफादर में भी अभिनय किया है. किसी का भाई किसी की जान के अलावा, अभिनेता टाइगर फ्रेंचाइजी की अपनी आगामी तीसरी किस्त के लिए अपने प्रतिष्ठित चरित्र, एजेंट टाइगर को भी पुनर्जीवित करेंगे.सलमान शाहरुख खान की अपकमिंग फिल्म पठान में कैमियो अपीयरेंस भी करेंगे. यह फिल्म 25 जनवरी 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. 

Source : News Nation Bureau

Salman Khan khan Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan Latest Hindi news Bollywood News
Advertisment