Shahrukh Khan Sidharth Malhotra first meeting : किंग खान की वजह से शेरशाह हुए हिट! ऐसे हुआ खुलासा

सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) ने वैसे तो फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया. जिसके बाद वो कई फिल्मों में नजर आ चुके हैं.

author-image
Pallavi Tripathi
एडिट
New Update
shahrukh khan sidharth malhotra

Shahrukh Khan Sidharth Malhotra first meeting( Photo Credit : Social Media)

Shahrukh Khan Sidharth Malhotra first meeting : सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) ने वैसे तो फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया. जिसके बाद वो कई फिल्मों में नजर आ चुके हैं. जिनमें उनके कई किरदार अक्सर लोगों द्वारा याद किए जाते हैं. वहीं, आने वाले दिनों में भी उनके पास कई बेहतरीन फिल्में हैं. लेकिन फिलहाल हम उनसे जुड़े एक किस्सा आपके साथ साझा करने वाले हैं. जब वो करण जौहर की फिल्म 'माय नेम इज खान' में बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर काम कर रहे थे. इस दौरान शाहरुख खान के साथ उनकी पहली मुलाकात में वो बोल भी नहीं पाए थे. इस बारे में उन्होंने खुद ही बताया है. 

Advertisment

यह भी पढ़ें- Sidharth- Kiara की वेडिंग डेट हुई रिवील, जानें वेन्यू और और प्री-वेडिंग फंक्शन की पूरी डिटेल

सिद्धार्थ ने कॉमेडियन जाकिर खान के साथ बातचीत में शाहरुख खान के साथ लॉस एंजेलिस में शूटिंग के पहले दिन के बारे में बताया. जिसको लेकर उन्होंने कहा, "मैंने ताली बजाने की रिहर्सल की थी, ताकि मैं उनके सामने गड़बड़ न कर दूं. वह बहुत स्वीट थे. उनकी गर्मजोशी साफ नजर आती है, जिसकी वजह उनकी परवरिश हो सकती है. वह अपने आस-पास सभी को कंफर्टेबल कर देते हैं. पहले दिन मैं बिल्कुल भी नहीं बोल सका था.”

यह भी पढ़ें- Alia-Sidharth अच्छे नंबरों से हुए पास, लेकिन Varun Dhawan हो गए फेल

एक्टर आगे बताते हैं कि सीन पर काम करन के लिए शाहरुख ने उन्हें कुछ सलाह भी दी थी. वो बताते हैं, "उस जगह पर केवल शाहरुख सर और मैं ही था. हम कहीं सड़क पर थे. उन्होंने अचानक मुझसे बात करना शुरू कर दिया, 'तुम्हें पता है कि तुम्हें हमेशा पहले आना चाहिए और देखना चाहिए कि क्या तुम किसी जगह को प्रॉप के तौर पर इस्तेमाल कर सकते हो.' मैंने सोचा, 'यहां हम सिर्फ दो हैं, वह किससे बात कर रहे हैं?' क्योंकि वह जानता था कि मैं एक एक्टर बनना चाहता हूं. इसलिए बहुत ही प्यारे तरीके से वह मुझसे कह रहे थे, 'तुम्हें यह देखना होगा कि क्या तुम कुछ भी इस्तेमाल कर सकते हो.' वह इसमें बहुत तेज हैं. वह मौके पर ही कई चीजें बना लेते हैं. वहां से उनके लिए मेरा प्यार और सम्मान और भी बढ़ गया."

आपको बताते चलें कि सिद्धार्थ (Sidharth Malhotra latest movie) फिलहाल अपनी हालिया रिलीज फिल्म 'मिशन मजनू' (Sidharth Malhotra mission majnu) को लेकर चर्चा में हैं. जिसमें साउथ एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना उनके साथ लीड रोल में हैं. दर्शकों की तरफ से उनकी इस फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. 

HIGHLIGHTS

  • सिद्धार्थ 'माय नेम इज खान' में थे असिस्टेंट डायरेक्टर
  • शाहरुख के साथ सिद्धार्थ ने पहली मीटिंग पर की बात
  • जब किंग खान के साथ एक्टर की बोलती हो गई थी बंद
My Name Is Khan Shah Rukh Khan Sidharth Malhotra karan-johar bollywood Bollywood News
      
Advertisment