Miss World 2021 पर कोरोना का साया, मिस इंडिया Manasa भी हुईं संक्रमित

हरनाज संधू (Harnaaz Sandhu) के मिस यूनिवर्स 2021 (Miss Universe 2021) बनने के बाद भारत की निगाहें मानसा वाराणसी (Manasa Varanasi) पर टिकी हैं

हरनाज संधू (Harnaaz Sandhu) के मिस यूनिवर्स 2021 (Miss Universe 2021) बनने के बाद भारत की निगाहें मानसा वाराणसी (Manasa Varanasi) पर टिकी हैं

author-image
Akanksha Tiwari
New Update
miss world mansa varansi

Miss World 2021 पर कोरोना का साया, मिस इंडिया Manasa भी हुईं संक्रमित( Photo Credit : फोटो- @manasa5varanasi Instagram)

कोरोना वायरस के डेल्टा वेरिएंट की तरह अब ओमीक्रॉन भी दुनियाभर में कहर बरपाने लगा है. इसका असर एक बार फिर बड़े ईवेंट पर नजर आने लगा है. मिस वर्ल्ड 2021 ((Miss World 2021) के आयोजन पर भी कोरोना का साया पड़ गया है. पोर्टो रीको में होने वाली इस प्रतियोगिता से जुड़े 17 लोग कोविड-19 से संक्रमित पाए गए हैं. 15 दिसंबर को 7 लोगों के कोरोना संक्रमित होने की खबर आई थी, लेकिन 16 दिसंबर को जांच के बाद कुल 17 लोगों को संक्रमित पाया गया. जिसमें मिस इंडिया मानसा वाराणसी (Manasa Varanasi) का नाम भी शामिल है. जिसके बाद प्रतियोगिता को आयोजकों ने स्थगित कर दिया है.

Advertisment

यह भी पढ़ें: Oops Moment का शिकार हुईं Nora Fatehi, Video में ड्रेस संभालती आईं नजर

मिस वर्ल्ड के आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर आयोजकों ने पोस्ट कर ये घोषणा की है. ईवेंट के लोगों ने बताया कि अगले 90 दिनों के भीतर मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता को आयोजित किया जाएगा. प्रतियोगियों और संबंधित कर्मचारियों को क्वारंटीन कर निगरानी में रखा जा रहा है. स्थानीय स्वास्थ्य अधिकारियों द्वारा मंजूरी मिलने के बाद ही लोगों को घर लौटने की अनुमति दी जाएगी. भारत की तरफ से मानसा वाराणसी (Manasa Varanasi) इस प्रतियोगिता में पहुंची थीं.

हाल ही में हरनाज संधू (Harnaaz Sandhu) के मिस यूनिवर्स 2021 (Miss Universe 2021) बनने के बाद भारत की निगाहें मानसा वाराणसी (Manasa Varanasi) पर टिकी हैं. मानसा वाराणसी मिस इंडिया 2020 रह चुकी हैं. हैदराबाद में जन्मीं मानसा वाराणसी पेशे से फाइनेंशियल एक्सचेंज इनफॉर्मेशन एनालिस्ट हैं. मिस इंडिया बनने से पहले मानसा मिस तेलंगाना का खिताब भी जीत चुकी हैं. 23 साल की मानसा ने वसावी कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग से अपनी पढ़ाई की है.

HIGHLIGHTS

  • मिस वर्ल्ड 2021 प्रतियोगिता टली
  • मानसा वाराणसी कर रही थीं भारत को रिप्रजेंट
  • मनसा भी हुईं कोरोना से संक्रमित
Mansa varansi corona Miss India 2020 Mansa varansi Video Mansa varansi news Mansa varansi instagram Mansa varansi
Advertisment