logo-image

पंजाब मुख्यमंत्री भगवंत मान से मिलने पहुंचीं Harnaaz Sandhu

वीडियो में हरनाज संधू (Harnaaz Sandhu) और मुख्यमंत्री भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) के अलावा राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा भी नजर आ रहे हैं

Updated on: 30 Mar 2022, 02:49 PM

नई दिल्ली:

भारत को 21 साल बाद मिस यूनिवर्स का ताज दिलवाने वालीं हरनाज संधू (Harnaaz Sandhu) इन दिनों सुर्खियों में हैं. हाल ही में हरनाज ने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान से मुलाकात की जिसका वीडियो आप के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से शेयर किया गया है. वीडियो में हरनाज संधू (Harnaaz Sandhu) और मुख्यमंत्री भगवंत मान के अलावा राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा भी नजर आ रहे हैं. वीडियो के साथ आप के ट्वीटर पर लिखा गया, 'मिस यूनिवर्स हरनाज कौर संधू ने सीएम भगवंत मान से उनके ऑफीशियल रेजिडेंस में मुलाकात की. इस दौरान सीएम ने हरनाज को देश का गौरव बढ़ाने के लिए मुबारकबाद दी और कहा कि वह 21 साल बाद देश में मिस यूनिवर्स का ताज वापस लाई हैं, इसके लिए उन्हें शुभकामनाएं.'

यह भी पढ़ें: बॉलीवुड की इन एक्ट्रेसेस ने मूवी माफिया से लिया है 'पंगा'

मिस यूनिवर्स हरनाज संधू (Harnaaz Sandhu) इस दौरान एथनिक लुक में नजर आई. हरनाज संधू से पहले साल 2000 में लारा दत्ता (Lara Dutta) ने मिस यूनिवर्स का खिताब अपने नाम किया था. चंडीगढ़ की हरनाज संधू 21 साल की हैं और उन्हें तैराकी, घुड़सवारी, डांस और एक्टिंग का शौक है. पेशे से मॉडल रह चुकीं हरनाज संधू 2 पंजाबी फिल्म 'यारा दियां पू बारां' और 'बाई जी कुटांगे' में काम कर चुकी हैं. हरनाज संधू सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं और इंस्टाग्राम पर उनके 4 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. हरनाज अक्सर ही फैंस के साथ अपनी तस्वीरें और वीडियो शेयर करती रहती हैं.